इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका

England Ban Players to Participate in PSL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के आयोजन की जद्दोजहद में उलझा है। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) में भाग लेने पर रोक लगा दी है। ऐसा ईसीबी ने अपनी नई पॉलिसी के अंतर्गत घरेलू क्रिकेट की गुणवत्ता और अहमियत को बरकरार रखने के लिए किया गया है। आईपीएल में खेलने पर स्पष्ट तौर पर किसी तरह का प्रतिबंध की बात नहीं कही गई है।

क्या है ईसीबी की नई नीति
01 / 05

क्या है ईसीबी की नई नीति

ईसीबी की नई नीति के मुताबिक इंग्लैंड अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग(PSL), लंका प्रीमियर लीग (LPL) और इंग्लिश समर के दौरान आयोजित होने वाली विदेशी टी20 लीग में खेलने पर रोक लगाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर कोई बात स्पष्ट तौर पर ईसीबी ने नहीं कही है।

ईसीबी ने क्यों किया ये फैसला
02 / 05

ईसीबी ने क्यों किया ये फैसला

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह निर्णय घरेलू क्रिकेट की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बनाए रखने के लिए किया है। ईसीबी का लक्ष्य काउंटी चैम्पियनशिप, विटैलिटी ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसी अपनी घरेलू प्रतियोगिताओं की गुणवत्ता और अहमियत को बरकरार रखना है।

नहीं छोड़ सकते घरेलू टूर्नामेंट
03 / 05

नहीं छोड़ सकते घरेलू टूर्नामेंट

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए किसी भी घरेलू व्हाइट-बॉल गेम को छोड़ने की अनुमति खिलाड़ियों को नहीं दी जाएगी। नई नीति खिलाड़ियों को दो समानांतर लीग में भाग लेने से भी रोकती है जिसे डबल डिपिंग कहते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है छूट
04 / 05

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है छूट

केवल व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों को छूट मिल सकती है। खासकर उस वक्त जब इंग्लिश समर में रेड बॉल टूर्नामेंट खेला जाएगा। ऐसी स्थिति में ऑल-फॉर्मेट अनुबंध वाले खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में खेलना पड़ेगा।

खिलाड़ियों को होगा मोटा नुकसान
05 / 05

खिलाड़ियों को होगा मोटा नुकसान

विदेशी टी20 लीग्स में खेलकर इंग्लैंड के खिलाड़ी मोटी कमाई करते हैं लेकिन ईसीबी द्वारा बैन लगाए जाने से प्लेयर्स को मोटा नुकसान हो सकता है। ईसीबी के इस निर्णय से पाकिस्तान सुपर लीग में भार लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों की संख्या में गिरावट आएगी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited