इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान को दिया जोर का झटका

England Ban Players to Participate in PSL: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के आयोजन की जद्दोजहद में उलझा है। ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) में भाग लेने पर रोक लगा दी है। ऐसा ईसीबी ने अपनी नई पॉलिसी के अंतर्गत घरेलू क्रिकेट की गुणवत्ता और अहमियत को बरकरार रखने के लिए किया गया है। आईपीएल में खेलने पर स्पष्ट तौर पर किसी तरह का प्रतिबंध की बात नहीं कही गई है।

01 / 05
Share

क्या है ईसीबी की नई नीति

ईसीबी की नई नीति के मुताबिक इंग्लैंड अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग(PSL), लंका प्रीमियर लीग (LPL) और इंग्लिश समर के दौरान आयोजित होने वाली विदेशी टी20 लीग में खेलने पर रोक लगाएगी। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर कोई बात स्पष्ट तौर पर ईसीबी ने नहीं कही है।

02 / 05
Share

ईसीबी ने क्यों किया ये फैसला

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह निर्णय घरेलू क्रिकेट की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धात्मकता को बनाए रखने के लिए किया है। ईसीबी का लक्ष्य काउंटी चैम्पियनशिप, विटैलिटी ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसी अपनी घरेलू प्रतियोगिताओं की गुणवत्ता और अहमियत को बरकरार रखना है।

03 / 05
Share

नहीं छोड़ सकते घरेलू टूर्नामेंट

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए किसी भी घरेलू व्हाइट-बॉल गेम को छोड़ने की अनुमति खिलाड़ियों को नहीं दी जाएगी। नई नीति खिलाड़ियों को दो समानांतर लीग में भाग लेने से भी रोकती है जिसे डबल डिपिंग कहते हैं।

04 / 05
Share

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है छूट

केवल व्हाइट-बॉल फॉर्मेट के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों को छूट मिल सकती है। खासकर उस वक्त जब इंग्लिश समर में रेड बॉल टूर्नामेंट खेला जाएगा। ऐसी स्थिति में ऑल-फॉर्मेट अनुबंध वाले खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में खेलना पड़ेगा।

05 / 05
Share

खिलाड़ियों को होगा मोटा नुकसान

विदेशी टी20 लीग्स में खेलकर इंग्लैंड के खिलाड़ी मोटी कमाई करते हैं लेकिन ईसीबी द्वारा बैन लगाए जाने से प्लेयर्स को मोटा नुकसान हो सकता है। ईसीबी के इस निर्णय से पाकिस्तान सुपर लीग में भार लेने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ियों की संख्या में गिरावट आएगी।