WPL 2025 मौजूदा दौर की सबसे खूबसूरत प्लेयर को नहीं मिला खरीदार

Lauren Bell: अपनी घातक तेज गेंदबाजी और खूबसूरती के बल पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाने वाली इंग्लैंड की 23 वर्षीय तेज गेंदबाज लॉरेन बेल को आईपीएल 2025 के लिए हुई नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। बेल का नाम ऑक्शन में कई बार आया लेकिन हर बार उनके नाम पर खामोशी छाई रही। अंतत: उनकी झोली खाली रही और किसी टीम का साथ नहीं मिल सका।

खूबसूरती की दुनिया है कायल
01 / 06

खूबसूरती की दुनिया है कायल

लॉरेन बेल की खूबसूरती की दुनिया कायल है। 6 फिट लंबी इंग्लिश गेंदबाज ने बेहद तेजी से दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की है। उनकी मुस्कुराहट और गाल पर पड़ने वाले डिंपल के लाखों दीवाने हैं।

2024 में शानदार रहा है प्रदर्शन
02 / 06

2024 में शानदार रहा है प्रदर्शन

साल 2024 में लॉरेन बेल का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 25 पारी में गेंदबाजी करते हुए 20.40 के औसत और 7.34 की इकोनॉमी के साथ 30 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है।

सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर
03 / 06

सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोवर

लॉरेन बेल के इन्स्टाग्राम पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं और वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान नजर आती है। टीम जर्सी के अलावा वो ग्लैमरस अवतार में भी नजर आती हैं।

30 लाख रुपये था बेस प्राइज
04 / 06

30 लाख रुपये था बेस प्राइज

लॉरेन बेल 30 लाख रुपये के बेस प्राइज के साथ WPL की नीलामी में उतरी थीं। उन्हें बेस प्राइज पर भी किसी टीम ने खरीदने की इच्छा जाहिर नहीं की।

पहले सीजन थीं यूपी वॉरियर्स की सदस्य
05 / 06

पहले सीजन थीं यूपी वॉरियर्स की सदस्य

लॉरेन बेल विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में यूपी वॉरियर्स का हिस्सा बनी थीं। लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद दूसरे सीजन में वो चोट की वजह से नहीं खेल पाईं और उनकी जगह यूपी ने श्रीलंका की धाकड़ प्लेयर चमारी अटपट्टू को टीम में उनकी जगह शामिल कर लिया।

Lauren Bell 1
06 / 06

Lauren Bell (1)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited