अफगानिस्तान से हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने सबको दी चेतावनी
Jos Buttler Statement After AFG vs ENG Match: चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इंग्लैंड की टीम ने कभी सोचा नहीं होगा कि उसको इस अंदाज में टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। जबकि वे मैच में जीत के बेहद करीब भी पहुंच गए थे। अब इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल की रेस में खुद को बरकरार रखा हुआ है। इस हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान हताश दिखे और मैच के बाद जब उनकी कप्तानी के भविष्य को लेकर सवाल हुए तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसने सबको हैरान कर दिया।

बटलर का बड़ा बयान
इंग्लैंड के दिग्गज कप्तान व बल्लेबाज जोस बटलर अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल तक नहीं ले जा पाए और अपनी तुलना में कमजोर टीम अफगानिस्तान से हारकर बाहर होने का दर्द भी झेलना पड़ा। इस हार के बाद बटलर ने क्या कुछ कहा, उसने पूरे इंग्लैंड क्रिकेट में खलबली मचा दी है। आइए आपको भी बताते हैं बटलर ने क्या कुछ कहा है।

रोमांचक मुकाबला
इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत की कगार पर थी। अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 326 रनों का बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 49वें ओवर तक 9 विकेट पर 319 रन बना लिए थे।

आखिरी ओवर में पलटा गेम
जो रूट के शतक के दम पर इंग्लैंड ओवर तक तो पहुंच गई थी लेकिन सिर्फ एक विकेट बाकी था और आखिरी 6 गेंदों में इंग्लैंड को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। शुरुआती चारों गेंदों पर 1-1 रन बना। आखिरी दो गेंदों पर 9 रन चाहिए थे लेकिन आदिल राशिद पांचवीं गेंद पर आउट हुए जिससे इंग्लैंड का सफर समाप्त हो गया।

हार के बाद इंग्लैंड हताश और निराश
अफगानिस्तान की टीम पहले भी एक बार बड़े टूर्नामेंट में इंग्लैंड को उलटफेर का शिकार बना चुकी है और अब ये दूसरी बार भी हो गया। इससे इंग्लैंड के खिलाड़ी इतना हताश और निराश दिखे कि कुछ खिलाड़ी भावुक भी हो गए।

कप्तान बटलर का बयान
मैच खत्म होने के बाद जब जोस बटलर से बात की गई तो पहले तो उन्होंने मैच में अपनी गलतियों पर बात की और अफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान (177 रन) को श्रेय दिया जो उनसे शुरुआत में ही मैच छीनकर ले गए थे। साथ ही बटलर ने जो रूट के शतक की तारीफ भी की, हालांकि उनका शतक टीम के काम नहीं आया।

इसके बाद बटलर ने दे डाली चेतावनी
तारीफों के बाद जब बटलर ने उनकी कप्तानी के भविष्य पर सवाल किया गया तो वो थोड़ा नाराज नजर आए और उन्होंने ये तक कह डाला कि- मैं अभी कोई भावुक बात नहीं कहना चाहता। लेकिन मेरा मानना है कि मेरे लिए और टीम के सभी शीर्ष खिलाड़ियों को अब हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।

क्या मतलब था बटलर का
बटलर का अपने बयान से मतलब साफ था कि आने वाले दिनों में सिर्फ उनकी कप्तानी ही नहीं जा सकती, बल्कि टीम के सभी शीर्ष खिलाड़ियों को सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि अब फेरबदल का दौर आएगा जहां किसी भी खिलाड़ी की टीम में जगह सुरक्षित नहीं है।

बरसात में जल्दी सड़ रहे हैं आलू? तो इस तरह करें स्टोर, महीनों तक नहीं होंगे खराब

श्रीलंका ने बनाया नया ODI वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक प्रदर्शन

सुशांत सिंह राजपूत से पहले इन हैंडसम हंक संग जुड़ा था रिया चक्रवर्ती का नाम, 76 साल के इस डायरेक्टर संग कोजी फोटो हुई थी वायरल

मालदीव को भी फेल करते हैं गोवा के ये 4 सुंदर बीच, खूबसूरती देख हो जाएंगे फिदा

39 साल के शिखर धवन की फिटनेस का नहीं कोई जवाब, फॉलो करते हैं ये खास रूटीन, शेयर किया फिटनेस सीक्रेट

मूंछों पर ताव देते हुए दिलजीत दोसांझ ने दिया ट्रोल्स को जवाब, बॉर्डर 2 से नहीं हुए बाहर

फरीदाबाद में हनीट्रैप का मामला; स्पा संचालक ने रची झूठे दुष्कर्म की साजिश, युवक को फंसाकर ऐंठे लाखों

Delhi News: लाजपत नगर में डबल मर्डर, मां-बेटे की गला रेतकर हत्या; फरार नौकर पर पुलिस को शक

Shefali Jariwala की प्रार्थना सभा में फूट-फूटकर रोते दिखे ये शख्स, अपनी तकलीफ भूल पराग त्यागी ने पोछे आंसू

JEECUP Counselling 2025: UP JEE पॉलिटेक्निक राउंड 1 परीक्षा का परिणाम आज इस साइट पर, जानें कैसे करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited