टेस्ट की एक पारी में सर्वाधिक नो बॉल फेंकने वाली टॉप-5 टीमें, पहले नंबर पर है इंग्लिश टीम
IND vs NZ 2nd Test, Most No Ball in an Innings in Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ मेजबान टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसी जीत के साथ मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। हालांकि, इस मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सरफराज खान और ऋषभ पंत का बल्ला जमकर चला। वहीं, इस मुकाबले में कुल तीन नो बॉल डाले थे। आइए जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा नो बॉल किस टीम ने डाले हैं। इस लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड की टीम है।
इंग्लैंड टीम
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की टीम नो गेंद डालने के मामले में टॉप पर है। टीम ने 11 अप्रैल 1986 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 नो गेंद डाले थे।
ऑस्ट्रेलिया टीम
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम नो गेंद डालने के मामले में दूसरे नंबर पर है। टीम ने 3 फरवरी 1989 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 नो गेंद डाले थे।
पाकिस्तान टीम
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम नो गेंद डालने के मामले में तीसरे नंबर पर है। टीम ने 6 मार्च 2002 को श्रीलंका के खिलाफ 39 नो गेंद डाले थे।
दक्षिण अफ्रीका टीम
टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की टीम नो गेंद डालने के मामले में चौथे नंबर पर है। टीम ने 19 जनवरी 1995 को पाकिस्तान के खिलाफ 36 नो गेंद डाले थे।
जिम्बाब्वे टीम
टेस्ट क्रिकेट में जिम्बाब्वे की टीम नो गेंद डालने के मामले में पांचवें नंबर पर है। टीम ने 11 अक्टूबर 1994 को श्रीलंका के खिलाफ 36 नो गेंदें डाले थे।
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
दिल्ली मेट्रो बनाएगी एक ऐसी लाइन, जिस पर हर स्टेशन होगा VIP
जंक फूड खाने के बाद खुद को कैसी सजा देते थे सिद्धार्थ शुक्ला, बॉडी बनाने के लिए ऐसा था डाइट प्लान
36 लाख की नौकरी छोड़ चुनी UPSC की राह, तीन बार फेल होकर चौथी बार में बने IPS
बॉलीवुड पर छाया कश्मीर की वादियों का ये चलन, पर्दे की सीता से लेकर खुशी कपूर तक ने सेट किया ट्रेंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited