वेस्टइंडीज के एविन लिविस का आया तूफान, 61 गेंदों में खेली ऐतिहासिक पारी

SL Vs WI 3rd ODI: श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे वनडे मैच में कैरेबियाई ओपनर एविन लिविस ने इतनी धमाकेदार पारी खेली कि मेजबान श्रीलंकाई टीम हिल गई। वेस्टइंडीज की टीम इस मैच से पहले ही सीरीज गंवा चुकी थी लेकिन फिर भी उनके इस बल्लेबाज ने तीसरे व अंतिम वनडे में ऐसा जज्बा दिखाया कि दुनिया देखती रह गई। यहां हम बताएंगे कि कैसी थी उनकी पारी और क्या रहा मैच का नतीजा।

लिविस की आंधी आई
01 / 06

लिविस की आंधी आई

मेजबान श्रीलंकाई टीम वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के बाद तीसरा वनडे खेलने उतरी थी, वे क्लीन स्वीप करना चाहते थे, लेकिन उनके सामने खड़े हो गए एविन लिविस जिन्होंने ऐतिहासिक पारी को अंजाम दे दिया।

श्रीलंका-वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच
02 / 06

श्रीलंका-वेस्टइंडीज तीसरा वनडे मैच

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच कैरेबियाई टीम के लिए सिर्फ लाज बचाने वाला मैच था। उन्हें क्लीन स्वीप से बचना था। ऐसा ही हुआ भी। बारिश से प्रभावित इस मैच को 23-23 ओवर का किया गया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 156 रन बनाए।

DL नियम के मुताबिक वेस्टइंडीज का लक्ष्य 195 हुआ
03 / 06

DL नियम के मुताबिक वेस्टइंडीज का लक्ष्य 195 हुआ

अब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को डकवर्थ-लिविस नियम के हिसाब से 23 ओवर में 195 रनों का बड़ा लक्ष्य दे दिया गया। लेकिन वेस्टइंडीज के ओपनर एविन लिविस दिमाग में पूरी तैयारी के साथ पिच पर उतरे थे और उसके बाद शुरू हुआ हाहाकार।

लिविस ने 61 गेंदों में लगाई सेंचुरी
04 / 06

लिविस ने 61 गेंदों में लगाई सेंचुरी

एविन लिविस ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी और देखते-देखते वो 34 गेंदों में 50 रन तक पहुंच गए। इसके बाद उनकी रफ्तार और बढ़ गई। लिविस ने कुल 61 गेंदों में अपना शतक जड़ दिया।

नाबाद 102 रनों की ऐतिहासिक पारी
05 / 06

नाबाद 102 रनों की ऐतिहासिक पारी

एविन लिविस ने 61 गेंदों में नाबाद 102 रनों की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। अंत में शरफेन रदरफोर्ड ने भी 26 गेंदों में अर्धशतक लगाकर उनका साथ दिया और वेस्टइंडीज ने कुल 22 ओवर में ही 195 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।

सीरीज हारे लेकिन दिल जीते
06 / 06

सीरीज हारे लेकिन दिल जीते

बेशक वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंकाई जमीन पर सीरीज गंवा दी, लेकिन इस वनडे सीरीज में उनके कई बल्लेबाजों ने दिल जीते और आने वाले समय में यही बल्लेबाज टीम का भविष्य होंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited