टीम इंडिया को 9845 दिन बाद मिली सबसे शर्मनाक हार के 5 कारण
5 Reasons Of India's Loss Vs Sri Lanka: भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज साल 2024 में टीम इंडिया की आखिरी वनडे सीरीज थी, लेकिन दुनिया की नंबर.1 भारतीय टीम को सातवीं रैंकिंग वाली श्रीलंकाई टीम ने 27 सालों में पहली बार सीरीज में शिकस्त दे दी। ऐसा क्या हो गया, यहां जानिए इस हार के 5 कारण।
9845 दिन बाद हार.
वनडे विश्व कप की फाइनलिस्ट और ODI रैंकिंग में दुनिया की टॉप टीम होने के बावजूद भारत एक ऐसी श्रीलंकाई टीम से सीरीज हार गया है जिसके कुछ धुरंधर खिलाड़ी खेल भी नहीं रहे थे। पहला मैच टाई रहा, दूसरे मैच में 34 रन से हार मिली और फिर तीसरे वनडे में टीम इंडिया 110 रन से हार गई। सीरीज 0-2 से गंवा दी। भारत को 27 सालों (9845 दिन) में पहली बार श्रीलंका से हार मिली है। जानते हैं इस हार के 5 कारण।
पहला कारणः नया कोच और तालमेल की कमी
टीम इंडिया ने एक नए युग में प्रवेश किया है जहां नए कोच गौतम गंभीर की सत्ता है। उनके पसंद का सपोर्ट स्टाफ है, फैसलों पर काफी हद तक उनका दबदबा है, ऐसे में टीम और कोचिंग स्टाफ के बीच तालमेल की कमी बड़ी वजह रही।
दूसरा कारणः जसप्रीत बुमराह पर निर्भरता भारी पड़ी
वनडे विश्व कप हो या फिर हाल में खत्म हुआ टी20 वर्ल्ड कप, हर जगह टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह पर इतना ज्यादा निर्भर हो गई कि उनको जैसे ही आराम दिया गया, टीम लड़खड़ाती चली गई। श्रीलंका के खिलाफ मैचों में टीम के तकरीबन 8 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की लेकिन सबकी धुनाई हुई।
तीसरा कारणः विकेटकीपर बल्लेबाज की समस्या
शुरुआती दो मैचों में केएल राहुल पर भरोसा जताया गया। एक मैच में वो 31 रन बनाकर आउट हुए और दूसरे मैच में 0 पर। विकेट के पीछे भी कुछ खास नहीं किया तो तीसरे वनडे में बदलकर ऋषभ पंत को ले आए। पंत भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
चौथा कारणः सिराज और अर्शदीप का फ्लॉप होना
मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को टीम के मुख्य गेंदबाजों के रूप में सीरीज में उतरा गया। सिराज ने तीन वनडे मैचों में कुल 3 विकेट लिए और इस दौरान 36, 43 और अंतिम वनडे में तो 78 रन लुटा डाले। वहीं अर्शदीप दो मैच खेले, एक में 2 विकेट पर 47 रन लुटाए, दूसरे वनडे में बिना विकेट 58 रन लुटा दिए।
पांचवां कारणः विराट नहीं चमके और सूर्या की कमी
विराट कोहली इस वनडे सीरीज में 24, 14 और 20 रन की पारियां ही खेल पाए जबकि वनडे में उन पर बहुत जिम्मेदारी और उम्मीद रहती है। वहीं मध्यक्रम के स्टार सूर्यकुमार यादव को आराम देना भी बहुत भारी पड़ा।
अब भारत का अगला मैच कब
भारतीय टीम अब इस साल कोई वनडे नहीं खेलेगी लेकिन 19 सितंबर से टीम इंडिया बांग्लादेश का दौरा करेगी जहां दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज होगी।
ICC Champions Trophy 2025: भारत के इनकार ने बढ़ाई आईसीसी की परेशानी
अंबानी खानदान की बहू का प्रेगनेंसी लुक देख उतारेंगे नज़र.. राधिका की प्रेगनेंसी की खबरों के बीच बड़ी भाभी का लुक जीतेगा दिल
Stars Spotted Today: बेटे अरहान संग स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा, कियारा ने मास्क लगा पैप्स से छुपाया फेस
ऐश्वर्या संग तलाक की अफवाहों के बीच ये क्या बोल गए अभिषेक बच्चन, कहा-मैं फंस गया हूं!
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited