टीम इंडिया के लिए खेलने वाली पिता-पुत्र की जोड़ियां
Team india father son duo: भारत में क्रिकेटर बनना हर किसी का सपना होता है और अगर आपका जन्म एक ऐसे परिवार में हो जिसका क्रिकेट से नाता हो तो टीम इंडिया में खेलने की इच्छा और भी जग जाती है। कई भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे रहे हैं जिनके पुत्र भी उन्हीं के पग चिन्हों पर चले हो। आइए जानते हैं भारत के लिए खेलने वाली पिता पुत्र की जोड़ियों के बारे में।
युवराज सिंह-योगराज सिंह
युवराज सिंह शायद भारत के अब तक के सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ी हैं।युवराज की शुरुआती ट्रेनिंग उनके घर पर ही शुरू हुई, जहां उनके पिता योगराज सिंह उन्हें खेल की मूल बातें सिखाया करते थे।बहुत कम लोग जानते हैं कि युवराज की तरह योगराज ने भी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। योगराज का करियर अपने बेटे की तरह लंबा नहीं रहा, लेकिन उन्होंने एक टेस्ट और छह वनडे मैच खेले।
सुनील गावस्कर-रोहन गावस्कर
सुनील गावस्कर एक महान क्रिकेटर थे जिन्होंने बल्लेबाजी में क्रांति ला दी और भारत को क्रिकेट के विश्व मानचित्र पर लाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। जहां सुनील ने भारत के लिए 100 से ज़्यादा टेस्ट मैच खेले, वहीं उनके बेटे रोहन गावस्कर का करियर उनके पिता जितना लंबा नहीं रहा।रोहन ने भारत के लिए 11 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 2004 में ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अपना डेब्यू किया था।
लाला और मोहिंदर अमरनाथ
अमरनाथ परिवार भारतीय क्रिकेट में सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट परिवारों में से एक है। लाला अमरनाथ ने भारत के लिए 24 टेस्ट मैच खेले, जबकि मोहिंदर अमरनाथ 1983 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
रॉजर बिन्नी और स्टुअर्ट बिन्नी
रोजर बिन्नी 1983 विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। पूर्व ऑलराउंडर हाल ही में बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने हैं।उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का करियर भले ही लंबा न हो, लेकिन उनके नाम वनडे में किसी भारतीय के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड है।
विजय-संजय मांजरेकर
विजय मांजरेकर ने भारत के लिए 55 टेस्ट मैच खेले और उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले सात शतक और 15 अर्धशतक बनाए। संजय मांजरेकर, जो एक प्रसिद्ध कमेंटेटर हैं, ने भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने देश के लिए 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेले हैं।
राहुल द्रविड़ और समित द्रविड़
भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के बेटे का हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम में चयन हुआ है और वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले हैं। समित द्रविड़ की स्कील शानदार है और वे जल्द ही भारत की मुख्य टीम का भी हिस्सा बन सकते हैं।
महादेव की बड़ी भक्त हैं Rasha Thadani, 11 ज्योतिर्लिंगों के कर चुकी हैं दर्शन, जानिए ज्योतिर्लिंग दर्शन का सही क्रम क्या है
बर्फबारी देखने के लिए जा रहे हैं नैनीताल, इन 5 जगहों पर जाना ना भूलें, बन जाएगा दिन
हमेशा भिगोकर ही खाएं ये 3 ड्राई फ्रूट्स, सूखा खाने से सेहत को फायदे की जगह होगा भारी नुकसान
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited