IPL 2025 नीलामी में निशाने पर होंगे ये 5 बांए हाथ के विदेशी पेसर

IPL 2025 Mega Auction Left Handed Pacers: आईपीएल 2025 के लिए सउदी अहब के जेड्डा में 24-25 नवंबर को होने जा रही खिलाड़ियों की नीलामी में 576 को गवर्निंग काउंसिल ने उतरने की अनुमति दी है। इन्हीं खिलाड़ियों में से 10 टीमों में 70 विदेशी सहित कुल 204 खिलाड़ियों की जगह भरी जानी है। सभी 10 टीमों के मैनेजमेंट के अहम सदस्य एक संतुलित टीम बनाने की कोशिश रविवार और सोमवार को करेंगे। सभी टीमों को बांए हाथ के तेज गेंदबाज की लताश है। ऐसे में बांए हाथ के इन पांच गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश सभी 10 टीमें करेंगे। आइए जानते हैं कौन हैं वो पेसर्स?

01 / 05
Share

फज़लहक़ फारूक़ी

अफगानिस्तान के बांए हाथ के युवा पेसर को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश सभी टीमें करेंगे। फारूकी टी20 विश्व कप 2024 के सबसे सफल गेंदबाज साझा रूप से रहे थे। उन्हें शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने में महारथ हासिल हो गई है। पिछले सीजन फॉरूकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में 50 लाख रुपये की मोटी राशि में अपने साथ रखा था लेकिन उन्हें अपनी बारी का इंतजार बेंच पर बैठे हुए करना पड़ा। ऐसे में इस बार जिस भी टीम में फारूकी जाएंगे वो उस टीम के लीड गेंदबाज होंगे।

02 / 05
Share

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के अनुभवी बांए हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने में महारथ हासिल है। बोल्ट पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के सदस्य थे और उनके लिए ये काम बखूबी किया था। ऐसे में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश सभी टीमें करेंगी। बोल्ट 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे हैं। 35 वर्षीय बोल्ट सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। टी20 लीग्स में खेलने के लिए बोल्ट न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो चुके हैं।

03 / 05
Share

मार्को यानसेन

भारत के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने वाले बांए हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान करेंगी। मार्को यानसेन शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ आतिशी बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं जो कि आईपीएल के लिहाज से एक बोनस है। ऐसे में यानसेन पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य थे। इससे पहले वो मुंबई इंडियन्स के लिए भी खेल चुके हैं। यानसेन 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइज और ऑलराउंडर के टैग के साथ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरे हैं।

04 / 05
Share

सैम कुरेन

इंग्लैंड के 26 वर्षीय ऑलराउंडर और बांए हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन पर आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में नजर होगी। कुरेन पिछले सीजन पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान रहे थे। उन्हें पंजाब ने रिटेन नहीं किया। ऐसे में वो नीलामी में उतरे हैं। कुरेन 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे हैं। पंजाब किंग्स की टीम कुरेन के लिए आरटीएम की इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि उनकी नज़र अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल कर सकते हैं।

05 / 05
Share

मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश के अनुभवी बांए हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। वो 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतर रहे हैं। सीएसके की टीम रहमान को एक बार फिर अपने साथ जोड़ सकती है। रहमान चेन्नई से पहले सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। सभी टीमों की नज़र रहमान पर होगी। 29 वर्षीय मुस्तफिजुर को बड़ी राशि भले ही ना मिले लेकिन उन्हें खरीदार निश्चित तौर पर मिल जाएगा।