IPL 2025 नीलामी में निशाने पर होंगे ये 5 बांए हाथ के विदेशी पेसर
IPL 2025 Mega Auction Left Handed Pacers: आईपीएल 2025 के लिए सउदी अहब के जेड्डा में 24-25 नवंबर को होने जा रही खिलाड़ियों की नीलामी में 576 को गवर्निंग काउंसिल ने उतरने की अनुमति दी है। इन्हीं खिलाड़ियों में से 10 टीमों में 70 विदेशी सहित कुल 204 खिलाड़ियों की जगह भरी जानी है। सभी 10 टीमों के मैनेजमेंट के अहम सदस्य एक संतुलित टीम बनाने की कोशिश रविवार और सोमवार को करेंगे। सभी टीमों को बांए हाथ के तेज गेंदबाज की लताश है। ऐसे में बांए हाथ के इन पांच गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश सभी 10 टीमें करेंगे। आइए जानते हैं कौन हैं वो पेसर्स?
फज़लहक़ फारूक़ी
अफगानिस्तान के बांए हाथ के युवा पेसर को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश सभी टीमें करेंगे। फारूकी टी20 विश्व कप 2024 के सबसे सफल गेंदबाज साझा रूप से रहे थे। उन्हें शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने में महारथ हासिल हो गई है। पिछले सीजन फॉरूकी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में 50 लाख रुपये की मोटी राशि में अपने साथ रखा था लेकिन उन्हें अपनी बारी का इंतजार बेंच पर बैठे हुए करना पड़ा। ऐसे में इस बार जिस भी टीम में फारूकी जाएंगे वो उस टीम के लीड गेंदबाज होंगे।
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के अनुभवी बांए हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को शुरुआती ओवरों में विकेट चटकाने में महारथ हासिल है। बोल्ट पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के सदस्य थे और उनके लिए ये काम बखूबी किया था। ऐसे में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश सभी टीमें करेंगी। बोल्ट 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे हैं। 35 वर्षीय बोल्ट सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं। टी20 लीग्स में खेलने के लिए बोल्ट न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर हो चुके हैं।
मार्को यानसेन
भारत के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने वाले बांए हाथ के तेज गेंदबाज मार्को यानसेन को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान करेंगी। मार्को यानसेन शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ आतिशी बल्लेबाजी भी करने में सक्षम हैं जो कि आईपीएल के लिहाज से एक बोनस है। ऐसे में यानसेन पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य थे। इससे पहले वो मुंबई इंडियन्स के लिए भी खेल चुके हैं। यानसेन 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइज और ऑलराउंडर के टैग के साथ आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उतरे हैं।
सैम कुरेन
इंग्लैंड के 26 वर्षीय ऑलराउंडर और बांए हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरेन पर आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में नजर होगी। कुरेन पिछले सीजन पंजाब किंग्स के कार्यवाहक कप्तान रहे थे। उन्हें पंजाब ने रिटेन नहीं किया। ऐसे में वो नीलामी में उतरे हैं। कुरेन 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे हैं। पंजाब किंग्स की टीम कुरेन के लिए आरटीएम की इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि उनकी नज़र अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल कर सकते हैं।
मुस्तफिजुर रहमान
बांग्लादेश के अनुभवी बांए हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। वो 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतर रहे हैं। सीएसके की टीम रहमान को एक बार फिर अपने साथ जोड़ सकती है। रहमान चेन्नई से पहले सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियन्स, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। सभी टीमों की नज़र रहमान पर होगी। 29 वर्षीय मुस्तफिजुर को बड़ी राशि भले ही ना मिले लेकिन उन्हें खरीदार निश्चित तौर पर मिल जाएगा।
Photos: दुनिया के 6 सबसे खतरनाक जानवर, जिनमें हाथियों को नजर आता है यमराज, देखते ही छूटने लगता है पसीना
Stars Spotted Today: वोट करने पहुंचे सलमान खान-ऐश्वर्या राय, परिवार संग स्पॉट हुए शाहरुख खान
चलता फिरता बारूद का बम लगती हैं Bigg Boss 18 में आईं Edin Rose, तस्वीरें देख Salman Khan के भी उड़ेंगे होश
Vande Metro: MP में आने वाली है रफ्तार की बयार, चलने वाली है वंदे मेट्रो इंदौर टू भोपाल
OMG: सुनील दत्त ने बाली उमरिया में ही कर दिया दोनों लड़कियों का ब्याह, 1 का तो चेहरा भी भूल चुके हैं लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited