श्रीलंका में विराट कोहली और कोच गंभीर की पहली मुलाकात, कैमरे में कैद हुई कई झलकियां

Virat Kohli And Gautam Gambhir Meeting: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया के दो सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ जुड़ चुके हैं। सबकी नजरें विराट और नए कोच गौतम गंभीर की पहली मुलाकात पर थी। कैसी रही ये मुलाकात यहां देखिए और जानिए।

01 / 05
Share

गंभीर और विराट की पहली मुलाकात

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंचे तो मैदान पर अभ्यास के लिए उतरते ही सबकी नजरें उन पर टिक गईं। सिर्फ कोहली के खेल पर लोगों का ध्यान नहीं था, बल्कि कैमरे उन नजारों को कैद करने के लिए बेचैन दिखे जब विराट कोहली और गौतम गंभीर आमने-सामने आए।

02 / 05
Share

विराट ने गौतम की गंभीरता कम की

आमतौर पर टीम इंडिया के नए कोच गौती को बेहद गंभीर स्वभाव का माना जाता है और आईपीएल के दौरान तो उनकी एक मुस्कान के लिए लोग तरस जाते थे। हालांकि जब उनकी और विराट की मुलाकात हुई तो गंभीर जमकर हंसते और बेहद खुश नजर आए।

03 / 05
Share

सीनियर्स के साथ तालमेल की ओर कदम

गौतम गंभीर जब कोच बने थे तब सबसे बड़ा सवाल यही उठा था कि टीम इंडिया में विराट सहित कई सीनियर खिलाड़ी ऐसे हैं जो उनके साथ खेल चुके हैं और काफी कुछ हासिल कर चुके हैं, ऐसे में कोच इन सीनियर खिलाड़ियों से तालमेल कैसे बनाएंगे। गंभीर की विराट से खिलखिलाती मुलाकात उसी तालमेल को बनाने की तरफ एक कदम है।

04 / 05
Share

कई बार मैदान पर टकराए हैं दिल्ली के दिलेर

दिल्ली से आने वाले दोनों दिग्गज गौतम गंभीर और विराट कोहली का मैदान पर इतिहास अजीब रहा है। लंबे समय तक साथ भी खेले लेकिन मैदान पर कभी खिलाड़ी के रूप में तो कभी मेंटर के रूप में आईपीएल के दौरान गंभीर की विराट से नोकझोंक व लड़ाई पूरी दुनिया ने देखी।

05 / 05
Share

रोहित के साथ बॉन्डिंग पर सबकी नजरें

कोच गंभीर के विराट के साथ जो खट्टे-मीठे रिश्ते रहे हैं, वो फैंस देखते आए हैं लेकिन दिलचस्प होगा देखना कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनका तालमेल कैसा रहता है।