ऐसा धमाकेदार रहा T20 विश्व कप 2024 का पहला 'सुपर ओवर'
टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे ही दिन वो रोमांच देखने को मिल गया जिसके लिए फैंस इंतजार करते रहते हैं। हम बात कर रह हैं T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले 'सुपर ओवर' की। नामीबिया और ओमान के बीच बारबडोस में खेले गए इस विश्व कप मुकाबले के अंत में दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर छूटा और मैच टाई हो गया। इसके बाद मुकाबले का फैसला नियमों के मुताबिक सुपर ओवर के जरिए हुआ। दोनों टीमों ने एक-एक ओवर किया और इसमें नामीबिया की टीम ने शानदार अंदाज में बाजी मार ली और इस विश्व कप में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। दो देशों के लिए खेल चुके नामीबिया के स्टार ऑलराउंडर डेविड वीज 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए।
ओमान ने पहले की बल्लेबाजी
नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के इस मैच में ओमान ने पहले बल्लेबाजी की और जीशान मकसूद-खालिद कैल की जोड़ी के दम पर 19.4 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 109 रन बनाए।
रूबेन की घातक गेंदबाजी
इस दौरान ओमान की पारी को समेटना का श्रेय नामीबिया के गेंदबाज रूबेन ट्रंपलमैन को गया जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया।
नामीबिया भी 109 पर अटका
जवाब में उतरे नामीबिया के बल्लेबाज भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके और 20 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बनाए जिससे मैच टाई हो गया। अब सुपर ओवर से फैसला होना था।
सुपर ओवर
सुपर ओवर में पहले नामीबिया खेलने उतरी। उनके बल्लेबाज डेविड वीज और इरासमस ने एक छक्के और 3 चौकों के दम पर 6 गेंदों में 21 रन बना डाले।
डेविड के आगे पस्त ओमान
ओमान की टीम जब 22 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो नामीबिया के गेंदबाज डेविड वीज गेंद से भी चमके और 1 विकेट लेते हुए कुल 10 रन दिए। इस तरह नामीबिया जीता और डेविड मैन ऑफ द मैच चुने गए।
संतरा नींबू नहीं ये 5 चीजें हैं विटामिन सी का असली सरताज, इम्यूनिटी बढ़ाने से तेजी से वेट लॉस करने वालों के लिए हैं वरदान
शाम होते ही मीलों दूर तक फैल जाता है सन्नाटा, भारत का सबसे खतरनाक किला, हिम्मत हो तो ही जाना घूमने
Darshan Raval ने सात जन्मों के लिए थामा हमसफ़र का हाथ, राम-सिया सी जोड़ी की नजर उतार रहे फैंस
बड़े-बड़े सूरमा हार मान गए मगर 0045 नहीं दिखा, क्या आपमें है खोजने का दम
ये हैं दुनिया की 5 सबसे कठिन भाषाएं, बोलने में लड़खड़ा जाती है जुबान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited