T20 World Cup 2024 Final: इन खिलाड़ियों के बीच होगी खिताबी जंग के बीच भिड़ंत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला शनिवार को गयाना के ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें टूर्नामेंट में अजेय रही है। पहली बार टी20 विश्व कप के इतिहास में खिताबी मुकाबले में दो अजेय टीमों के बीच भिड़ंत हो रही है। ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी कोई भी टीम आसानी से हार नहीं मानेगी। ऐसे में आइए नजर डालते हैं उन पांच अहम व्यक्तिगत मुकाबलों पर जिनसे खेल के नतीजे पर असर पड़ सकता है।

01 / 05
Share

रोहित शर्मा बनाम मार्को यानसेन

रोहित और यानसेन के बीच कोई मशहूर प्रतिद्वंद्विता नहीं है लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी समेत बायें हाथ के तेज गेंदबाज रोहित को हमेशा से परेशान करते आए हैं। ऐसे में फॉर्म में चल रहे यानसेन शरुआती ओवरों में रोहित को परेशान करके उनका शिकार कर सकते हैं। ऐसे आंकड़ें रोहित के पक्ष में हैं जो टी20 मैचों में नौ पारियों में यानसेन का सामना कर चुके हैं और सिर्फ एक बार उनकी गेंद पर आउट हुए हैं।

02 / 05
Share

विराट कोहली बनाम कगिसो रबाडा

भारतीय टीम भले ही टी20 विश्व कप में अभी तक अपराजेय रही है लेकिन विराट कोहली का फॉर्म चिंता का सबब है जो सात मैचों में सिर्फ 75 रन बना सके हैं। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा आठ मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं और उनका इकॉनॉमी रेट छह से कम रहा है। कोहली को रबाडा की गेंदों का सामना करते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। रबाडा 12 पारियों में चार बार कोहली को आउट कर चुके हैं।

03 / 05
Share

जसप्रीत बुमराह बनाम क्विंटन डिकॉक

डिकॉक ने इस विश्व कप के आठ मैचों में 204 रन बनाये हैं। अब उनका सामना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से होगा जो 4.12 की इकॉनॉमी रेट से 13 विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं। डिकॉक को बुमराह के सामने बेहद संभलकर खेलना होगा। बुमराह के हाथ में कप्तान रोहित ने जब-जब गेंद थमाई है वो विकेट निकालने में सफल रहे हैं।

04 / 05
Share

ऋषभ पंत बनाम केशव महाराज

यह मुकाबला रोचक होगा। पंत अभी तक सात मैचों में 171 रन बना चुके हैं और महाराज ने नौ विकेट ले लिये हैं। पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और पहले दस ओवर में उनका सामना महाराज से हो सकता है। पंत को उनके गैर पारंपरिक शॉट्स खेलने से बचाने के लिये महाराज को सटीक गेंदबाजी करनी होगी।

05 / 05
Share

​अक्षर पटेल/कुलदीप यादव बनाम हेनरिक क्लासेन

​हेनरिक क्लासेन स्पिनरों को खेलने में माहिर हैं लेकिन इस विश्व कप में आठ मैचों में 138 रन ही बना सके हैं। बीच के ओवरों में उनका अक्षर पटेल और कुलदीप से सामना होगा। दोनों स्पिनर्स शानदार फॉर्म में हैं। इन दोनों से पार पाना क्लासेन के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में ये भिड़ंत बेहद मजेदार होगी।​