खानदानी रईस हैं भारत के ये 5 दिग्गज क्रिकेटर्स

​Indian cricketers who are rich by birth: आज भारतीय क्रिकेटर्स के पास दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा है। इंडियन प्लेयर्स की नेटवर्थ के आगे विदेशी खिलाड़ी कहीं नहीं टिकते। बैट-बॉल के इस खेल ने हमारे खिलाड़ियों को उनकी सपनों की जिंदगी दी है। भारत के कई खिलाड़ी जहां टीम से जुड़ने से पहले गरीबी में अपना जीवन बिताते हैं वहीं कई ऐसे भी प्लेयर्स हैं जो कि खानदानी रईस हैं।


कई खिलाड़ियों ने नहीं देखी गरीबी
01 / 06

कई खिलाड़ियों ने नहीं देखी गरीबी

​भारत में हर वर्ग के लोग रहते हैं जो कि मिल जुलकर देश को आगे बढ़ाते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में पैसे का पॉवर नहीं चलता है और आपके पास स्किल होना बेहद जरूरी है। भारतीय क्रिकेट टीम में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो कि चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं लेकिन इसके बावजूद वे काफी सभ्य हैं और टीम के लिए कमाल कर चुके हैं।​और पढ़ें

नवाब पटौदी
02 / 06

नवाब पटौदी

महान भारतीय कप्तान नवाब मंसूर अली खान पटौदी ने एक अमीर खिलाड़ी के टैग के साथ क्रिकेट में प्रवेश किया था। वह शाही परिवार से आते थे, जिनके पास अरबों की संपत्ति थी। उन्होंने भारत के लिए 300 से ज्यादा प्रथम श्रेणी मैच खेले और खुब रन बनाए।​

विजय मर्चेंट
03 / 06

विजय मर्चेंट

​12 अक्टूबर 1911 को मुंबई में पैदा हुए विजय मर्चेंट एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं जो कि करोड़ों की संपत्ति के मालिक थे। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज और पार्ट टाइम मीडियम पेसर थे।​

अजय जडेजा
04 / 06

अजय जडेजा

​भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा काफी अमीर परिवार से आते हैं। उनका बचपन रईसी में बिता है। वह जामनगर के शाही वंश से हैं।​

सौरव गांगुली
05 / 06

सौरव गांगुली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली एक बड़े बिजनैसमैन के बेटे हैं। क्रिकेट की दुनिया में उतरने से पहले वे कोलकाता में राजाओं जैसा जीवन जीते थे।​

गौतम गंभीर
06 / 06

गौतम गंभीर

​भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके पिता दिल्ली के बड़े व्यवसायी थे और गंभीर को कभी भी गरीबी नहीं देखनी पड़ी।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited