भारत में जन्में 5 अमेरिकी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को दिया न भूलने वाला दर्द

टी20 वर्ल्ड कप के 11वें मैच में इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। इस मुकाबले में यूएसए की टीम ने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को सुपर ओवर में पटखनी दी। पहले अमेरिकी गेंदबाजों ने पाक के बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजा और बाद में बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कोर लेवल किया। फिर सुपर ओवर में इस टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया। यूएसए की इस टीम की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि 11 में से 5 खिलाड़ी भारतीय मूल के थे।

01 / 05
Share

सौरव नेत्रवलकर (मुंबई)

तेज गेंदबाज सौरव नेत्रवलकर मुंबई में जन्मे हैं और वह अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा भी रह चुके हैं। सौरव ने इस मुकाबले में न केवल 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए बल्कि सुपर ओवर में 18 रन भी डिफेंड किया।और पढ़ें

02 / 05
Share

मोनांक पटेल

यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल गुजरात के हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 38 गेंद में 50 रन की तूफानी पारी खेली और अपनी टीम की ऐतिहासिक जीत का सुनिश्चित किया।और पढ़ें

03 / 05
Share

हरमीत सिंह

हरमीत सिंह मुंबई के हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी की, हालांकि वह विकेटलेस रहे। सुपर ओवर में वह बल्लेबाजी करने आए और बिना बल्ला चलाए अपनी टीम का फायदा हुआ।और पढ़ें

04 / 05
Share

जसदीप सिंह

जसदीप सिंह के माता-पिता भारत से हैं, हालांकि उनका जन्म न्यूयॉर्क में हुआ था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 3 ओवर की गेंदबाजी की और 37 रन देकर 1 विकेट चटकाया।और पढ़ें

05 / 05
Share

नोस्टुश केंजीगे

स्पिन गेंदबाज नोस्टुश केंजिगे ने भी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया और 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट चटकाए। केंजिगे भी भारतीय मूल के हैं।और पढ़ें