सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन पांच भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी पैनी नजर

Five Indian Players To Watch Out vs Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी 2025 से खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं। टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने के साथ सीरीज को भी 2-2 से बराबर पर खत्म करना चाहेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को चौथे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ेगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारत के इन पांच खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है। ये खिलाड़ी मैच को अपने पक्ष में कर सकते हैं।

01 / 05
Share

यशस्वी जायसवाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने दोनों पारियों में 80 से ज्यादा रन की पारी खेली। सीरीज के आखिरी मुकाबले में वे टीम के लिए एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में कुल 359 रन बनाए हैं।

02 / 05
Share

नीतीश रेड्डी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीतीश कुमार रेड्डी का बल्ला जमकर चला था। उन्होंने शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 294 रन बनाए हैं। वे टीम के दूसरे टॉप स्कोरर हैं।

03 / 05
Share

केएल राहुल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन की है। उन्होंने टीम के लिए हर बार रन जोड़े हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों की 8 पारियों में कुल 259 रन बनाए हैं। वे टीम के तीसरे टॉप स्कोरर हैं।

04 / 05
Share

वॉशिंगटन सुंदर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉशिंगटन सुंदर ने नीतीश रेड्डी के साथ शानदार पारी खेली थी। उन्होंने 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 88 रन और 3 विकेट भी चटकाए हैं।

05 / 05
Share

जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का कहर जारी है। उन्होंने 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में सबसे ज्यादा 30 विकेट चटकाए हैं। वे सीरीज में अभी तक टॉप विकेटटेकर हैं।