वो 5 दलील जो विनेश फोगाट को दिला सकती है सिल्वर!

विनेश फोगाट की अपील को लेकर तीसरी बार फैसले की तारीख बढ़ी है। अब इसको लेकर फैसला 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे आएगा। ऐसे में देशवासियों के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि क्या विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा। आइए नजर डालते हैं उन 5 दलील पर जो विनेश के पक्ष ने CAS में रखे हैं।

01 / 06
Share

CSA में विनेश पक्ष की 5 दलील

विनेश फोगाट की अपील पर फैसला 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार 16 अगस्त को देर रात 9.30 बजे आएगा। इस बात की पूरी उम्मीद है कि विनेश को ज्वाइंट सिल्वर मेडल दिया जा सकता है। ऐसी उम्मीद इसलिए की जा रही है क्योंकि विनेश पक्ष ने CAS में 5 मजबूत दलील पेश की है।

02 / 06
Share

दलील नंबर वन

विनेश को अगर डिस्क्वालिफाई किया गया तो फिर उनसे हारने वाली जापान की रेसलर युई सुसाकी को रेपचेज खेलने का मौका क्यों मिला।

03 / 06
Share

दलील नंबर-2

विनेश पक्ष की ओर से दूसरी दलील यह दी गई कि जब पहले दिन उन्होंने 3 बाउट खेले तो वह वेट कैटेगरी के नियमों का पालन कर रही थी और वह 50 किलोग्राम भार से नीचे थीं।

04 / 06
Share

दलील नंबर-3

दूसरी दलील में यह कहा गया है कि 100 ग्राम अधिक वेट को खिलाड़ियों के लिए एडवांटेज नहीं माना जाना चाहिए। यह इतना ज्यादा नहीं होता है कि इससे नतीजे में कोई फर्क आए।

05 / 06
Share

दलील नंबर-4

ओलंपिक विलेज और वेन्यू के बीच की दूरी अधिक होने के कारण विनेश को अपना वजन घटाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। उन्हें आने-जाने में ही बहुत समय लगा।

06 / 06
Share

दलील नंबर-5

विनेश पक्ष की तरफ से वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन के नियमों पर सवाल किया गया कि उनका नियम ठीक तरीके से नहीं लिखा गया है जिससे खिलाड़ियों में कन्फ्यूजन होता है।