वो 5 दलील जो विनेश फोगाट को दिला सकती है सिल्वर!
विनेश फोगाट की अपील को लेकर तीसरी बार फैसले की तारीख बढ़ी है। अब इसको लेकर फैसला 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे आएगा। ऐसे में देशवासियों के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि क्या विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा। आइए नजर डालते हैं उन 5 दलील पर जो विनेश के पक्ष ने CAS में रखे हैं।
CSA में विनेश पक्ष की 5 दलील
विनेश फोगाट की अपील पर फैसला 16 अगस्त को भारतीय समयानुसार 16 अगस्त को देर रात 9.30 बजे आएगा। इस बात की पूरी उम्मीद है कि विनेश को ज्वाइंट सिल्वर मेडल दिया जा सकता है। ऐसी उम्मीद इसलिए की जा रही है क्योंकि विनेश पक्ष ने CAS में 5 मजबूत दलील पेश की है।
दलील नंबर वन
विनेश को अगर डिस्क्वालिफाई किया गया तो फिर उनसे हारने वाली जापान की रेसलर युई सुसाकी को रेपचेज खेलने का मौका क्यों मिला।
दलील नंबर-2
विनेश पक्ष की ओर से दूसरी दलील यह दी गई कि जब पहले दिन उन्होंने 3 बाउट खेले तो वह वेट कैटेगरी के नियमों का पालन कर रही थी और वह 50 किलोग्राम भार से नीचे थीं।
दलील नंबर-3
दूसरी दलील में यह कहा गया है कि 100 ग्राम अधिक वेट को खिलाड़ियों के लिए एडवांटेज नहीं माना जाना चाहिए। यह इतना ज्यादा नहीं होता है कि इससे नतीजे में कोई फर्क आए।
दलील नंबर-4
ओलंपिक विलेज और वेन्यू के बीच की दूरी अधिक होने के कारण विनेश को अपना वजन घटाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला। उन्हें आने-जाने में ही बहुत समय लगा।
दलील नंबर-5
विनेश पक्ष की तरफ से वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन के नियमों पर सवाल किया गया कि उनका नियम ठीक तरीके से नहीं लिखा गया है जिससे खिलाड़ियों में कन्फ्यूजन होता है।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited