टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ की है। नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने आयरलैंड को 8 विकेट से पटखनी दी। जीत के लिए 97 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने केवल 12.2 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में टीम चैंपियन की तरह खेली और उसने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। आइए इस मुकाबले में टीम इंडिया के उन 5 मैच विनर के बारे में जानते हैं जिन्होंने विजयी आगाज कराया।

01 / 05
Share

रोहित शर्मा

आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के सबसे बड़े हीरो खुद रोहित शर्मा रहे। उन्होंने 37 गेंद में 52 रन की पारी खेली और मुश्किल पिच पर टीम इंडिया के लक्ष्य को आसान बना दिया।

02 / 05
Share

ऋषभ पंत

रोहित के अलावा 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई। पंत ने 26 गेंद में नाबाद 37 रन की पारी खेली और मैच फिनिश किया।

03 / 05
Share

हार्दिक पांड्या

इससे पहले गेंदबाजी में टीम इंडिया के हीरो रहे हार्दिक पांड्या जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट लेकर आयरलैंड बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी।

04 / 05
Share

अर्शदीप सिंह

हार्दिक के अलावा अर्शदीप सिंह ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए। यह अर्शदीप का पहला टी20 वर्ल्ड कप मुकाबला है।

05 / 05
Share

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में केवल 3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने एक मेडेन ओवर भी डाला। उन्होंने केवल 6 रन दिए और 3 विकेट चटकाए।