राजकोट टेस्ट में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी खास नजर

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट, इंग्लैंड के कप्तान के लिए बेहद खास है। दरअसल यह उनके करियर का 100वां टेस्ट है। आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन 5 खिलाड़ी पर सबकी नजर होगी।

01 / 05
Share

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स राजकोट में अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे। बहुत कम खिलाड़ी होते हैं जो टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल कर पाते हैं। स्टोक्स अपने इस खास पल को यादगार बनाना चाहेंगे।

02 / 05
Share

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

विशाखापट्टनम टेस्ट में बुमराह 9 विकेट लेकर जीत के हीरो बने थे। इस मुकाबले में अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है तो बुमराह की गेंदबाजी पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। वह 2 मैच में 15 विकेट लेकर लीडिंग विकेटटेकर बने हुए हैं।

03 / 05
Share

ओपनर बैटर यशस्वी जायसवाल

विशाखापट्टनम टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने उस वक्त दोहरा शतक जड़ा था जब बाकी खिलाड़ी 50 रन का आंकड़ा भी छू नहीं पाए थे। ऐसे में यशस्वी की बल्लेबाजी पर टीम इंडिया की हार या जीत निर्भर करेगी। जायसवाल ने 290 गेंद में 209 रन की पारी खेली थी।

04 / 05
Share

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा दो शुरुआती टेस्ट मैच में रन बनाने में नाकाम रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया को अगर इंग्लैंड के ऊपर दबाव बनाना है तो हिटमैन को अपना रंग दिखाना होगा। रोहित अब तक 2 मैच में केवल 90 रन ही बना सके हैं।

05 / 05
Share

500वां विकेट हासिल कर सकते हैं रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 499 विकेट ले चुके हैं। वह 500 विकेट की उपलब्धि से बस एक कदम दूर हैं और राजकोट में 500 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा पूरा कर सकते हैं। उनसे ज्यादा केवल अनिल कुंबले के पास 619 विकेट हैं।