IPL 2025 में इन खिलाड़ियों को रिटेन करना RCB के लिए होगा घाटे का सौदा

RCB Retention plan: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत में अभी लंबा समय बचा है और अभी से इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है। चर्चा का मुख्य विषय मेगा ऑक्शन है जिससे पहले टीमों को अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को भी समझदारी से चयन करना होगा।


01 / 06
Share

आरसीबी को पहले खिताब की तलाश

​बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल की असफल टीमों में गिनी जाती है। टीम 17 साल से खेल रही है लेकिन अभी तक एक भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। ऐसे में उन्हें अपने पहले खिताब की तलाश होगी जिसे वे 2025 में पूरा करना चाहेंगे लेकिन इससे पहले उन्हें रिटेन करने वाले खिलाड़ियों का समझदारी से चयन करना होगा।आइए जानते हैं उन प्लेयर्स के बारे में जिन्हें रिटेन कर आरसीबी बड़ी गलती कर सकती है।​

02 / 06
Share

ग्लेन मेक्सवेल

ग्लेन मेक्सवेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज रहे हैं। हालांकि उनका परफॉर्मेंस लगातार खराब होता जा रहा है। आईपीएल 2024 में तो उन्हें ड्रॉप तक कर दिया गया। ऐसे में टीम को उन्हें रिटेन करने की गलती नहीं करनी चाहिए।​

03 / 06
Share

फाफ डु प्लेसिस

डु प्लेसिस टीम के कप्तान हैं हालांकि वे 40 साल के हो गए हैं और उनका तीन साल खेलना मुश्किल है ऐसे में आरसीबी को उन्हें रिटेन नहीं करना चाहिए।​

04 / 06
Share

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज टीम के स्टार गेंदबाज रहे हैं हालांकि पिछले कुछ समय से उनकी इकोनॉमी बेहद खराब रही है और रनों पर अंकुश ना लगा पाना टीम के लिए भी भारी पड़ रहा है। ऐसे में टीम को अब सिराज से आगे बढ़ने की जरूरत है।​

05 / 06
Share

कैमरन ग्रीन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17.5 करोड़ रुपए में कैमरन ग्रीन को शामिल किया था। ग्रीन ने बल्ले से कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन गेंद से कुछ कर नहीं पाए ऐसे में सिर्फ बैटिंग के लिए इतने रुपए देना टीम के लिए अच्छा नहीं है।​

06 / 06
Share

अल्जारी जोसेफ

​आरसीबी ने 11.5 करोड़ में अल्जारी जोसेफ को खरीदा था लेकिन उनकी गेंदबाजी खराब रही और टीम से ड्रॉप भी हो गए। ऐसे में आरसीबी को उन्हें एक और मौका देने की गलती नहीं करनी चाहिए।​