IPL 2025 में डेब्यू कर सकते हैं ये 5 धुरंधर खिलाड़ी

Players who can debut in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। इसमें खेलने का हर खिलाड़ी का सपना रहता है। आईपीएल 2025 में अभी 9 महीने का भी समय बचा है और अभी से इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। आईपीएल 2025 में रिटेन के अलावा कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो कि डेब्यू कर सकते हैं।


01 / 05
Share

सौरभ नेत्रावलकर

​सौरभ नेत्रावलकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से सभी को इंप्रेस कर दिया था। उन्होंने इसके बाद मेजर लीग क्रिकेट में भी कमाल किया। ऐसे में उन पर सभी की निगाहें रहेगी।​और पढ़ें

02 / 05
Share

एरोन जोन्स

​यूएसए के ही रहने वाले एरोन जोन्स ने टी20 वर्ल्ड कप में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था। उन पर सभी की निगाहें रहेगी।​और पढ़ें

03 / 05
Share

गस एटकिंसन

इंग्लैंड की युवा सनसनी गस एटकिंसन टेस्ट में खुद को साबित कर चुके हैं उन पर टी20 में भी टीमें दांव खेल सकती है।​और पढ़ें

04 / 05
Share

रिशाद हुसैन

बांग्लादेश के युवा स्पिनर रिशाद हुसैन ने भी वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी का कमाल किया था। उन्होंने केवल 7 मैचों में 14 विकेट ले लिए थे। रिशाद पर भी सभी की नजर रहेगी।​और पढ़ें

05 / 05
Share

दुनिथ वेल्लालेगे

श्रीलंकाई स्पिनर दुनिथ वेल्लालेगे ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल किया था ऐसे में आईपीएल टीमें उन पर जरूर बोली लगाना चाहेंगी।​और पढ़ें