आकाश चोपड़ा की ये 5 बातें सच हुईं, तो कहीं कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया को चौपट ना कर दें
Gautam Gambhir New Head Coach Of Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर इस महीने के अंत में शुरू होने वाले भारत के श्रीलंका दौरे से अपना पद संभालेंगे। वहीं, दूसरी तरफ उनके एक पू्र्व साथी आकाश चोपड़ा के कुछ बयानों ने सनसनी मचा दी है।
टीम इंडिया के नए कोच
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आधिकारिक रूप से अब घोषणा कर दी है कि टीम इंडिया के आगामी श्रीलंका दौरे से गौतम गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभाल लेंगे। इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर रहते हुए उन्होंने शानदार अंदाज में टीम को उसके तीसरे आईपीएल खिताब तक पहुंचाया। राहुल द्रविड़ ने अपना कोचिंग कार्यकाल समाप्त करने का फैसला ले लिया था, ऐसे में नए कोच की जरूरत थी, गंभीर ने आवेदन किया, उनका इंटरव्यू हुआ और फिर उनके नाम पर मुहर लगा दी गई। बेशक गौतम गंभीर एक कोच के रूप में अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं लेकिन उनसे जुड़ी कुछ बातें हैं जिनको अगर सुनेंगे तो ऐसा लगेगा कि वो टीम इंडिया की लुटिया डुबा देंगे। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनके करीबी साथी खिलाड़ी रहे आकाश चोपड़ा के एक इंटरव्यू में निकली कुछ बातों से लगता है। यहां हम जानेंगे उस स्पोर्ट्स तक को दिए उस इंटरव्यू की 5 अहम बातें।और पढ़ें
भारतीय टीम परंपरा और गंभीर
भारतीय क्रिकेट टीम और दिल्ली की टीम की तरफ से गौतम गंभीर के साथ खेल चुके पूर्व ओपनर व आज कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने सबसे पहले कहा कि गंभीर बहुत बेबाक और सीधे बोलने वालों में है जो शायद टीम इंडिया की परंपरा को सूट ना करे क्योंकि कई सीनियर भी मौजूद हैं।
सख्त पिता हैं, भाई चाहिए
आकाश चोपड़ा का कहना है कि गौतम गंभीर इस तरह की भूमिका में एक सख्त पिता की तरह हैं जो सिर्फ अपने ढंग से चीजों को देखना चाहता है। लेकिन टीम इंडिया को एक ऐसे किरदार की जरूरत है जो भाई की भूमिका निभा सके और खुद को खिलाड़ियों पर थोपे नहीं।
सीनियर्स और गंभीर की टक्कर
ये चर्चा काफी पहले से हो रही है कि टीम इंडिया में मौजूद कई सीनियर खिलाड़ी गौतम गंभीर के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और उनके रिकॉर्ड भी गंभीर से बेहतर रहे हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि गंभीर सिर्फ और सिर्फ अपने तरीके से ही चलते हैं और ये बात सीनियर्स को खटक सकती है।
किसी टीम के कोच नहीं रहे
आकाश चोपड़ा ने एक बात का और जिक्र किया कि गौतम गंभीर अब तक कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं, वो दो आईपीएल टीमों के मेंटर भी रह चुके हैं जहां वो सफल भी हुए लेकिन आज तक उन्होंने किसी घरेलू क्रिकेट टीम तक का कोच पद नहीं संभाला है।
सुनना जरूरी है
बताया जाता है कि गौतम गंभीर में सुनने की कमी है और अपनी बात रखना वो ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में जब टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी अपना तर्क पेश करेंगे तो इसमें भी टकराव की स्थिति बन सकती है। ऊपर से गौतम गंभीर के गुस्से से सभी वाकिफ हैं। यही नहीं, टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से उनके रिश्ते कई बार फैंस मैदान पर देख चुके हैं। कहीं वैसी स्थिति ड्रेसिंग रूम में बनी तो टीम में अजब-गजब स्थिति पैदा हो सकती है। और पढ़ें
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
पाकिस्तान में सुरक्षित नहीं हैं अहमदिया मुसलमान, अहमदियों के 80 साल पुराने धर्मस्थल को पुलिस और चरमपंथियों ने किया ध्वस्त!
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited