आकाश चोपड़ा की ये 5 बातें सच हुईं, तो कहीं कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया को चौपट ना कर दें

Gautam Gambhir New Head Coach Of Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के नाम का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर इस महीने के अंत में शुरू होने वाले भारत के श्रीलंका दौरे से अपना पद संभालेंगे। वहीं, दूसरी तरफ उनके एक पू्र्व साथी आकाश चोपड़ा के कुछ बयानों ने सनसनी मचा दी है।

01 / 06
Share

टीम इंडिया के नए कोच

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आधिकारिक रूप से अब घोषणा कर दी है कि टीम इंडिया के आगामी श्रीलंका दौरे से गौतम गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच का पद संभाल लेंगे। इसी साल कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर रहते हुए उन्होंने शानदार अंदाज में टीम को उसके तीसरे आईपीएल खिताब तक पहुंचाया। राहुल द्रविड़ ने अपना कोचिंग कार्यकाल समाप्त करने का फैसला ले लिया था, ऐसे में नए कोच की जरूरत थी, गंभीर ने आवेदन किया, उनका इंटरव्यू हुआ और फिर उनके नाम पर मुहर लगा दी गई। बेशक गौतम गंभीर एक कोच के रूप में अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं लेकिन उनसे जुड़ी कुछ बातें हैं जिनको अगर सुनेंगे तो ऐसा लगेगा कि वो टीम इंडिया की लुटिया डुबा देंगे। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि उनके करीबी साथी खिलाड़ी रहे आकाश चोपड़ा के एक इंटरव्यू में निकली कुछ बातों से लगता है। यहां हम जानेंगे उस स्पोर्ट्स तक को दिए उस इंटरव्यू की 5 अहम बातें।

02 / 06
Share

भारतीय टीम परंपरा और गंभीर

भारतीय क्रिकेट टीम और दिल्ली की टीम की तरफ से गौतम गंभीर के साथ खेल चुके पूर्व ओपनर व आज कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने सबसे पहले कहा कि गंभीर बहुत बेबाक और सीधे बोलने वालों में है जो शायद टीम इंडिया की परंपरा को सूट ना करे क्योंकि कई सीनियर भी मौजूद हैं।

03 / 06
Share

सख्त पिता हैं, भाई चाहिए

आकाश चोपड़ा का कहना है कि गौतम गंभीर इस तरह की भूमिका में एक सख्त पिता की तरह हैं जो सिर्फ अपने ढंग से चीजों को देखना चाहता है। लेकिन टीम इंडिया को एक ऐसे किरदार की जरूरत है जो भाई की भूमिका निभा सके और खुद को खिलाड़ियों पर थोपे नहीं।

04 / 06
Share

सीनियर्स और गंभीर की टक्कर

ये चर्चा काफी पहले से हो रही है कि टीम इंडिया में मौजूद कई सीनियर खिलाड़ी गौतम गंभीर के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं और उनके रिकॉर्ड भी गंभीर से बेहतर रहे हैं। आकाश चोपड़ा का मानना है कि गंभीर सिर्फ और सिर्फ अपने तरीके से ही चलते हैं और ये बात सीनियर्स को खटक सकती है।

05 / 06
Share

किसी टीम के कोच नहीं रहे

आकाश चोपड़ा ने एक बात का और जिक्र किया कि गौतम गंभीर अब तक कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं, वो दो आईपीएल टीमों के मेंटर भी रह चुके हैं जहां वो सफल भी हुए लेकिन आज तक उन्होंने किसी घरेलू क्रिकेट टीम तक का कोच पद नहीं संभाला है।

06 / 06
Share

सुनना जरूरी है

बताया जाता है कि गौतम गंभीर में सुनने की कमी है और अपनी बात रखना वो ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में जब टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी अपना तर्क पेश करेंगे तो इसमें भी टकराव की स्थिति बन सकती है। ऊपर से गौतम गंभीर के गुस्से से सभी वाकिफ हैं। यही नहीं, टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली से उनके रिश्ते कई बार फैंस मैदान पर देख चुके हैं। कहीं वैसी स्थिति ड्रेसिंग रूम में बनी तो टीम में अजब-गजब स्थिति पैदा हो सकती है।