सचिन तेंदुलकर की 5 भविष्यवाणियां जो सच साबित हो गईं

Sachin Tendulkar Predictions: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर सिर्फ भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि ये कहा जाए कि वो एक ज्योतिषी हैं तो ये गलत नहीं होगा। दरअसल, सचिन ने कई बार सटीक भविष्यवाणियां करके दुनिया को चौंकाया है। उनमें से 5 भविष्यवाणियां हम आपके सामने रखने जा रहे हैं जो सच साबित हुईं।

क्रिकेटर या ज्योतिषी
01 / 06

क्रिकेटर या ज्योतिषी

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर संन्यास लेने के बाद से कई बार अपने कुछ ऐसे बयानों से चौंका चुके हैं, जो शुरुआत में सिर्फ बयान जैसे लगे लेकिन बाद में वो सटीक भविष्यवाणियां साबित हुईं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बेमिसाल क्रिकेटर होने के साथ-साथ वो एक शानदार ज्योतिषी भी बनते नजर आ रहे हैं। जानिए उनकी 5 सटीक भविष्यवाणियां।और पढ़ें

विराट कोहली पर सचिन का बयान
02 / 06

विराट कोहली पर सचिन का बयान

एक समारोह के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने सचिन तेंदुलकर ने पूछा था कि उनको क्या लगता है कि वहां बैठे तमाम क्रिकेटरों में क्या कोई ऐसा है जो आपका 100 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सके। इस पर सचिन के मुंह से पहला नाम विराट कोहली का निकला था। विराट को उन दिनों ज्यादा समय टीम में नहीं हुए थे और आज वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 80 शतक जड़ चुके हैं और सचिन से 20 शतक दूर हैं।और पढ़ें

रोहित शर्मा पर भी भविष्यवाणी
03 / 06

रोहित शर्मा पर भी भविष्यवाणी

उस समारोह में सलमान के सवाल पर सचिन ने विराट के साथ-साथ युवा रोहित शर्मा का नाम भी लिया था। किसी को क्या पता था कि बाद में विराट और रोहित ही वो खिलाड़ी होंगे जो आगे टीम इंडिया के कप्तान बनेंगे, तमाम रिकॉर्ड्स ध्वस्त करेंगे और भारत के दो सबसे प्रमुख खिलाड़ी बन जाएंगे।

पृथ्वी शॉ को लेकर कही थी बड़ी बात
04 / 06

पृथ्वी शॉ को लेकर कही थी बड़ी बात

जब भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का कद इतना छोटा था कि वो स्टंप के बराबर नजर आते थे, उन दिनों सचिन के एक दोस्त ने सचिन से आग्रह किया कि वो इस युवा खिलाड़ी को कुछ टिप्स दे। छोटे से पृथ्वी शॉ के साथ कुछ ही समय बिताकर लौटने के बाद सचिन ने अपने दोस्त से कहा- क्या तुम देख रहे हो, ये भारतीय टीम के भविष्य का खिलाड़ी है। समय बीता और पृथ्वी शॉ ने ना सिर्फ भारत को अंडर-19 चैंपियन बनाया बल्कि अब शीर्ष स्तर पर टीम इंडिया के लिए भी खेलते हैं।और पढ़ें

धोनी पर क्या कहा था सचिन ने
05 / 06

धोनी पर क्या कहा था सचिन ने

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी बहुत पहले सचिन तेंदुलकर ने भविष्यवाणी कर दी थी जब उन्हें पहली बार खेलते देखा था। उन्होंने सौरव गांगुली से उसी समय अपनी दिल की बात कह दी थी कि ये खिलाड़ी कुछ बड़ा करेगा, हुआ भी वही। बाद में सचिन ने ही धोनी को कप्तान बनाने में अहम भूमिका अदा की और उनकी पारखी नजर गलत साबित नहीं हुई।और पढ़ें

रहाणे को लेकर सचिन की भविष्यवाणी
06 / 06

रहाणे को लेकर सचिन की भविष्यवाणी

जब 2020-21 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टेस्ट सीरीज हुई, तब टीम इंडिया को करारा झटका लगा जब अचानक कप्तान विराट कोहली अचानक निजी कारणों से स्वदेश लौट गए। रहाणे को कप्तान बनाना पड़ा। सभी असमंजस में थे, लेकिन तब सचिन ने कहा था कि रहाणे की खुद से इमानदार रहने की काबीलियत अहम फैक्टर होगा। फिर गजब हो गया, रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर 2-1 से रौंद दिया।और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited