दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर की 5 तस्वीरें और 5 खास बातें

विश्व क्रिकेट में कई खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स की चर्चा होती रहती है। लेकिन असल में देखा जाए तो अधिकतर फैंस अब भी ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज खिलाड़ी और महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसका पहला खिताब जिताने वाली एलिस पैरी (Ellyse Perry) ही दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर मानते हैं। इस क्रिकेटर की सिर्फ खूबसूरती पर मत जाइए। वो बचपन से ही बेहद प्रतिभाशाली रही हैं। हम आपको उनके बार में 5 ऐसी खास बातें बताने जा रहे हैं जिससे कम ही लोग वाकिफ होंगे।

सिर्फ क्रिकेटर नहीं
01 / 05

सिर्फ क्रिकेटर नहीं

एलिस पैरी बचपन से ही कई खेलों में माहिर थीं। क्रिकेट के साथ-साथ टेनिस, एथलेटिक्स, फुटबॉल और गोल्फ भी वो खेला करती थीं। आपको यकीन नहीं होगा कि 16 की उम्र में पैरी ने ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में जगह बना ली थी। उन्होंने 2014 के बाद फैसला लिया था कि वो अब सिर्फ क्रिकेट खेलेंगी और जब क्रिकेट खेलना शुरू किया तो उसमें भी वो विश्व महिला क्रिकेट इतिहास की सबसे सफल महिला ऑलराउंडर बन गईं।और पढ़ें

क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप
02 / 05

क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप

वो पहली व सबसे युवा महिला खिलाड़ी बनीं जिन्होंने ना सिर्फ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में हिस्सा लिया बल्कि फुटबॉल वर्ल्ड कप में भी अपने देश के लिए खेलीं।

सबसे मार्केटेबल महिला क्रिकेटर
03 / 05

सबसे मार्केटेबल महिला क्रिकेटर

क्रिकेट की दुनिया में उन्होंने जमकर नाम कमाया और तमाम बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। इसके साथ ही वो बेहद खूबसूरत भी हैं। तो ब्रांड वर्ल्ड ने उनको हाथों-हाथ लिया और वो विज्ञापन की दुनिया में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हैं।

बचपन के दोस्त दोनों धुरंधर
04 / 05

बचपन के दोस्त, दोनों धुरंधर

कम लोगों को पता होगा कि एलिस पैरी और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली, दोनों 9 साल की उम्र से साथ क्रिकेट खेला करते थे। किसी ने नहीं सोचा था कि दो दोस्त एक दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लेंगी।

शादी और तलाक
05 / 05

शादी और तलाक

एलिस पैरी ने अगस्त 2014 में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रग्बी खिलाड़ी मैट टोऊमा से सगाई की और 2015 में दोनों ने शादी भी कर ली। दोनों ने कॉफी शॉप की एक चेन भी खोली। लेकिन 2020 में दोनों ने अचानक अलग होने का फैसला किया और बाद में मैट ने खुलासा किया कि पैरी के साथ उनका रिश्ता बहुत कड़वा हो गया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited