2012 के बाद घर पर भारत की हार के 5 बड़े कारण

न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट जीतकर घर पर भारत की लगातार 18 सीरीज जीत का रथ रोक दिया। 2012 के बाद से टीम इंडिया की घर पर यह पहली हार है। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में कोई सीरीज जीता है। इस सीरीज में हार का मुख्य कारण अनुभवी खिलाड़ियों का प्रदर्शन न कर पाना रहा। इस सीरीज हार के 5 बड़े विलेन के बारे में जानते हैं।

01 / 05
Share

रोहित शर्मा

कप्तानी हो या फिर बैटिंग दोनों ही मोर्चों पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फेल रहे। बेंगलुरु में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का उनका फैसला गलत साबित हुआ जो बाद में उन्होंने खुद भी स्वीकार किया। इसके अलावा दोनों ही मैच में वह बल्लेबाजी में भी फेल रहे। 15.5 की औसत से 4 पारी में वह केवल 62 रन ही बना पाए।

02 / 05
Share

विराट कोहली

रोहित के अलावा इस सीरीज में जीत दिलाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी विराट कोहली के पास थी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया। विराट ने 22 की औसत से केवल 88 रन बनाए और टीम इंडिया की हार की एक बड़ी वजह बने।

03 / 05
Share

शुभमन गिल

नंबर 3 टेस्ट क्रिकेट में सबसे अहम पोजिशन होती है। इस नंबर की बल्लेबाजी टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करती है, लेकिन गिल ने हर बार निराश किया। वह पहले मैच का हिस्सा नहीं थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में वह केवल 53 रन ही बना पाए।

04 / 05
Share

जसप्रीत बुमराह

अनुभवी गेंदबाज बुमराह के प्रदर्शन पर टीम इंडिया की जीत और हार निर्भर करती है, लेकिन इस सीरीज में उनका जादू नहीं चला। 2 मैच में बुमराह केवल 3 विकेट ही हासिल कर चुके।

05 / 05
Share

अश्विन का फ्लॉप शो

घर पर मैच हो और अश्विन का जादू न चले ऐसा बहुत कम होता है, लेकिन इस सीरीज में ऐसा ही हुआ। जहां सैंटनर जैसे गेंदबाज मैच में 13 विकेट ले उड़े वहीं अश्विन 4 पारी में केवल 6 विकेट ही चटका चुके हैं।