IPL ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर पछता रही टीमें

IPL Worst releases by team: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अभी 9 महीने से भी ज्यादा का समय बचा है लेकिन इसे लेकर अभी से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। अगले साल होने वाले टूर्नामेंट से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है। इससे पहले टीमों को कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज भी करना पड़ सकता है। टीमें कई बार इसमें गलतियां कर देती है जो कि आगे चलकर भारी पड़ती है। ऐसे में हम आपको ऐसी गलतियां बताने जा रहे हैं।

मेगा ऑक्शन से पहले केवल 4 खिलाड़ियों के रिटेन होने की संभावना
01 / 06

मेगा ऑक्शन से पहले केवल 4 खिलाड़ियों के रिटेन होने की संभावना

आईपीएल 2025 के ऑक्शन के नियम अभी तक तय नहीं हुए हैं। लेकिन अगर पिछले बार के रुल को देखा जाए तो टीमों को केवल 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की मंजूरी मिली थी ऐसे में टीमों ने कई बड़े खिलाड़ियों को भी आसानी से जाने दिया था जो कि बाद में उन्हें ही भारी पड़ गया था।​

युजवेंद्र चहल Yuzvendra Chahal
02 / 06

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

​रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे सफल गेंदबाज युजवेंद्र चहल को टीम ने आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था। इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था। ये आरसीबी को भारी पड़ा और टीम को अगले तीन सीजन में एक अच्छे स्पिनर की कमी जमकर खली।​

राशिद खान Rashid Khan
03 / 06

राशिद खान (Rashid Khan)

​राशिद खान सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार स्पिनर रहे हैं उन्होंने 2016 में टीम को खिताब दिलाने में खास मदद की थी। लेकिन आईपीएल 2022 ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर सभी को चौंका दिया था। बाद में हैदराबाद को भी अगले तीन साल एक अच्छे स्पिनर की कमी खली।​

केएल राहुल KL Rahul
04 / 06

केएल राहुल (KL Rahul)

​केएल राहुल आरसीबी के लिए एक समय भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए थे लेकिन 2016 में टीम ने अचानक उन्हें रिलीज कर दिया जिसके बाद राहुल दूसरी टीमों के लिए खेले और जमकर रन बनाए।​

सूर्यकुमार यादव Suryakumar Yadav
05 / 06

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

सूर्यकुमार यादव आज मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी हैं लेकिन एक समय वे केकेआर के लिए खेलते थे हालांकि वहां पर वे ज्यादा कमाल नहीं कर पाए थे ऐसे में टीम ने उन्हें मौका ना देकर रिलीज कर दिया था। टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने बाद में ये बात स्वीकारी थी कि मुझे इस बात का मलाल रहता है कि हमनें सूर्या को और मौका नहीं दिया।​और पढ़ें

फाफ डु प्लेसिस Faf du Plessis
06 / 06

फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis)

​फाफ डु प्लेसिस चेन्नई सुपर किंग्स के मैच विनर खिलाड़ी रहे हैं हालांकि 2021 में खराब सीजन के बाद सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया जिसने सभी को चौंका दिया था। बाद में डु प्लेसिस आरसीबी के कप्तान बने और खूब रन बनाए।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited