T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया का पूर्व क्रिकेटर बनाया गया इटली का कप्तान

ICC T20 World Cup 2026: अगला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाला है। इस विश्व कप के लिए तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं। एसोसिएट देशों की टीमें भी तैयारियों में जुट गई हैं, जिनको मुख्य ड्रॉ में शामिल होने के लिए क्वालीफायर्स भी खेलने पड़ेंगे। इसी कड़ी में इटली की टी20 क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। उन्होंने एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को बुलाकर अपना नया टी20 कप्तान नियुक्त कर लिया है ताकि उनकी टीम की हालत सुधर सके और वे खुद को अगले टी20 विश्व कप के लिए तैयार कर सकें। कौन है ये पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, हम यहां आपको बताएंगे।

इटली को मिला कंगारू कप्तान
01 / 07

इटली को मिला कंगारू कप्तान

इस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली टीमों की संख्या में इतना बड़ा इजाफा हुआ है कि शायद ही इसके बारे में 2007 में किसी ने सोचा होगा। यूरोपीय देश भी अब बढ़-चढ़कर टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं और शीर्ष स्तर पर टक्कर ले रहे हैं। इटली भी उनमें से एक है, जिसने टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को कप्तान बना दिया है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026
02 / 07

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026

एक बार फिर भारतीय जमीन पर टी20 विश्व कप लौटने जा रहा है। साल 2026 में आयोजित होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित करने वाले हैं।

यूरोपीय देश टीम मजबूत करने में जुटे
03 / 07

यूरोपीय देश टीम मजबूत करने में जुटे

पिछले कई सालों से यूरोपीय और अफ्रीकी देश टी20 क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं और हर संभव प्रयास हो रहा है कि उनकी टीमें भी टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल हो जाएं।

इटली क्रिकेट टीम तेजी से बढ़ा रही कदम
04 / 07

इटली क्रिकेट टीम तेजी से बढ़ा रही कदम

इटली वैसे तो फुटबॉल प्रेमी देश के रूप में जाना जाता रहा है लेकिन पिछले कई सालों से अलग-अलग देशों के कई खिलाड़ियों को शामिल करके वो एक मजबूत टीम बनाने में लगे हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को बनाया कप्तान
05 / 07

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को बनाया कप्तान

हाल ही में इटली क्रिकेट ने बड़ा कदम उठाया और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जो बर्न्स को अपना नया टी20 कप्तान नियुक्त किया है। उनकी कप्तानी में इटली ने कुछ रीजनल टूर्नामेंट जीतने में भी सफलता हासिल की है।

कौन हैं जो बर्न्स
06 / 07

कौन हैं जो बर्न्स

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जो बर्न्स 35 साल के हैं। उन्होंने 2014 से 2015 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट और वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट मैचों में 1442 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं उन्होंने 6 वनडे मैचों में 146 रन बनाए।

बिग बैश लीग में दिखाते रहे दम
07 / 07

बिग बैश लीग में दिखाते रहे दम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जब मौका मिलना बंद हुआ तो उनको ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग में मौका मिलना शुरू हुआ और वहां उन्होंने ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए दम दिखाया। वहीं इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में भी वो दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी की टीम दुबई कैपिटल्स का हिस्सा हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited