दुनिया के पूर्व नंबर वन और तूफानी टी20 बल्लेबाज ने अचानक लिया संन्यास

इंग्लैंड के बांए हाथ के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। मलान ने अपने 37वें जन्मदिन से महज 5 दिन पहले अचानक संन्यास का फैसला साझा किया। मलान तकरीबन 9 महीने से टीम से बाहर चल रहे थे। भारत में आयोजित वनडे विश्व कप में वो आखिरी बार इंग्लैंड की जर्सी पहनकर खेलते नजर आए। पाकिस्तान के खिलाफ उनका मुकाबला करियर का आखिरी मैच साबित हुआ।

ऐसा रहा मलान करियर
01 / 06

ऐसा रहा मलान करियर

मलान ने इंग्लैंड के लिए करियर में 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 1074, 1450 और 1892 रन बनाए।

तीनों फॉर्मेट में जड़े शतक
02 / 06

तीनों फॉर्मेट में जड़े शतक

मलान दुनिया के उन चुंनिदा बल्लेबाजों में शुमार हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने का कारनामा किया है। उन्होंने टेस्ट में एक, वनडे में 6 और टी20आई में एक शतक अपने नाम किया।

T20I में बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज
03 / 06

T20I में बने दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज

डेविड मलान ने अपनी छाप टी20आई फॉर्मेट में छोड़ी वो दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने। सितंबर 2020 में वो पहली बार टी20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचे थे।

टी20 में सबसे तेजी से बनाए 1 हजार रन
04 / 06

टी20 में सबसे तेजी से बनाए 1 हजार रन

साल 2020 में दुनिया का नंबर वन टी20 बल्लेबाज बनने के बाद मलान की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही थी। महज 24 पारियों में उन्होंने फॉर्मेट में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने के रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था।

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के रहे सदस्य
05 / 06

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के रहे सदस्य

मलान साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी20 विश्व कप में जीत दर्ज करने वाली इंग्लिश टीम के सदस्य रहे थे। हालांकि चोट की वजह से वो नॉकआउट मैचों से बाहर हो गए थे।

पर्थ में जड़ा एकमात्र टेस्ट शतक
06 / 06

पर्थ में जड़ा एकमात्र टेस्ट शतक

डेविड मलाने ने अपने टेस्ट करियर में एक शतक जड़ा। 140 रन की वो पारी उनके बल्ले से दुनिया की सबसे तेज पिचों में शुमार पर्थ में साल 2017-18 में निकली। हालांकि इसके बाद वो टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा कुछ नहीं कर सके और केवल 22 टेस्ट खेल सके।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited