ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुने गए इस खिलाड़ी को लेकर चिंता में हैं पूर्व सेलेक्टर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 18 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया। इस स्क्वॉड में नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार जगह मिली है। उनके सेलेक्शन को लेकर पूर्व सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी और अपनी चिंता जताई।

01 / 05
Share

नीतीश को मिला पहली बार मौका

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नीतीश कुमार रेड्डी को पहली बार मौका मिला है। टीम उनमें हार्दिक पांड्या का विकल्प देख रही है, लेकिन पूर्व सेलेक्टर ने नीतीश कुमार रेड्डी के चयन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

02 / 05
Share

रेड बॉल में कम अनुभव

एमएसके प्रसाल ने चिंता जताते हुए कहा कि रेड बॉल क्रिकेट में नीतीश का अनुभव बेहद कम है। उन्होंने यह फॉर्मेट ज्यादा नहीं खेला है।

03 / 05
Share

हार्दिक नहीं हैं नीतीश

एमएसके प्रसाद ने उनकी तुलना हार्दिक पांड्या से करते हुए कहा कि वह पांड्या नहीं हैं। वह गेंदबाजी तो कर सकते हैं लेकिन हार्दिक की तरफ 140 की स्पीड से नहीं। नीतीश 125 की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं।

04 / 05
Share

बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू

नीतीश ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैच की टी20 सीरीज में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इतने कम वक्त में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें रेड बॉल क्रिकेट में मौका मिला हो।

05 / 05
Share

नीतीश का टी20 करियर

नीतीश ने 3 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में 90 रन बनाए हैं और 3 विकेट भी चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 15 आईपीएल मैच में 303 रन बनाए हैं और 3 विकेट चटकाए हैं।