सुपर-8 में मुंबई इंडियंस से हार गई कंगारु टीम!

सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य था, लेकिन अर्शदीप सिंह के 3 और कुलदीप के 2 विकेट की बदौलत टीम इंडिया उसे 181 रन के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही है। यह सुपर-8 में टीम इंडिया की तीसरी और जरूरी जीत थी क्योंकि इसने टीम इंडिया को अपने ग्रुप में टॉप में फिनिश कराया। इस जीत के हीरो रहे मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी जिसके सामने पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम बिल्कुल बेबस नजर आई। आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस के उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जिसने ऑस्ट्रेलिया के हार की कहानी लिखी।

रोहित शर्मा
01 / 05

रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने 41 गेंद में 92 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया 205 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाई।

जसप्रीत बुमराह
02 / 05

जसप्रीत बुमराह

इस जीत के दूसरे हीरो रहे जसप्रीत बुमराह। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन देकर भले ही केवल 1 विकेट चटकाया, लेकिन यह विकेट टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी सिरदर्द बन चुके ट्रेविस हेड को आउट किया। हेड ने 43 गेंद में 76 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से पलट गया।

रोहित ने पकड़ा हेड का कैच
03 / 05

रोहित ने पकड़ा हेड का कैच

ट्रेविस हेड का कैच और किसी ने नहीं बल्कि एक और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने पकड़ा, गेंदबाजी कर रहे थे जसप्रीत बुमराह।

सूर्यकुमार यादव
04 / 05

सूर्यकुमार यादव

विराट और पंत के विकेट के बाद भी सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के रन बनाने की गति को कम नहीं होने दिया और रोहित के साथ तेजी से 20 गेंद में 34 रन की साझेदारी की। उन्होंने 16 गेंद में 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

हार्दिक पांड्या
05 / 05

हार्दिक पांड्या

जीत के चौथे हीरो हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने 17 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं उन्होंने फील्डिंग भी शानदार की। हार्दिक ने मार्कस स्टॉयनिस का जबरदस्त कैच पकड़ा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited