सुपर-8 में मुंबई इंडियंस से हार गई कंगारु टीम!

सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य था, लेकिन अर्शदीप सिंह के 3 और कुलदीप के 2 विकेट की बदौलत टीम इंडिया उसे 181 रन के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही है। यह सुपर-8 में टीम इंडिया की तीसरी और जरूरी जीत थी क्योंकि इसने टीम इंडिया को अपने ग्रुप में टॉप में फिनिश कराया। इस जीत के हीरो रहे मुंबई इंडियंस के 4 खिलाड़ी जिसके सामने पूरी ऑस्ट्रेलिया टीम बिल्कुल बेबस नजर आई। आइए जानते हैं मुंबई इंडियंस के उन 4 खिलाड़ियों के बारे में जिसने ऑस्ट्रेलिया के हार की कहानी लिखी।

01 / 05
Share

रोहित शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और वर्तमान में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने 41 गेंद में 92 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया 205 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर पाई।

02 / 05
Share

जसप्रीत बुमराह

इस जीत के दूसरे हीरो रहे जसप्रीत बुमराह। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन देकर भले ही केवल 1 विकेट चटकाया, लेकिन यह विकेट टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी सिरदर्द बन चुके ट्रेविस हेड को आउट किया। हेड ने 43 गेंद में 76 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद मैच पूरी तरह से पलट गया।

03 / 05
Share

रोहित ने पकड़ा हेड का कैच

ट्रेविस हेड का कैच और किसी ने नहीं बल्कि एक और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी रोहित शर्मा ने पकड़ा, गेंदबाजी कर रहे थे जसप्रीत बुमराह।

04 / 05
Share

सूर्यकुमार यादव

विराट और पंत के विकेट के बाद भी सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के रन बनाने की गति को कम नहीं होने दिया और रोहित के साथ तेजी से 20 गेंद में 34 रन की साझेदारी की। उन्होंने 16 गेंद में 31 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

05 / 05
Share

हार्दिक पांड्या

जीत के चौथे हीरो हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने 17 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं उन्होंने फील्डिंग भी शानदार की। हार्दिक ने मार्कस स्टॉयनिस का जबरदस्त कैच पकड़ा।