गंभीर 'राज' में टीम इंडिया की पहली हार के जिम्मेदार
टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। गंभीर की कोचिंग में यह टीम इंडिया की पहली हार है और इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने निराश किया। आइए जानते हैं श्रीलंका के खिलाफ हार के जिम्मेदार कौन हैं?

गंभीर की कोचिंग में पहली हार
टीम इंडिया को नए कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में पहली हार का सामना करना पड़ा। टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप किया था जबकि पहला वनडे टाई रहा था। दूसरे वनडे में उसे 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के जिम्मेदार पूरी तरह से भारतीय बैटर रहे।

हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार
टीम इंडिया के इस हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल रहे। 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब टीम इंडिया 133 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी थी तब बल्लेबाजी करने आए राहुल पर टिक कर खेलने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाए।

श्रेयस अय्यर
रोहित शर्मा और गिल ने टीम इंडिया को बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन मीडिल ऑर्डर में अय्यर ने निराश किया। जब एक साझेदारी की जरुरत थी तो अय्यर 7 रन बनाकर चलते बने।

शिवम दुबे
शिवम दुबे के ऊपर मैच फिनिश करने की जिम्मेदारी थी, लेकिन जब उनकी जरूरत थी तब दुबे ने निराश किया। वह खाता भी नहीं खोल पाए और टीम को मुश्किल परिस्थिति में छोड़कर आउट हो गए।

विराट ने भी किया निराश
बाकी खिलाड़ियों ने तो निराश किया ही लेकिन जब टीम मुश्किल में होती है तो विराट की ओर देखती है। इस मुकाबले में विराट ने भी टीम का साथ नहीं दिया। वह 19 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए।

रोहित ने की जबरदस्त बैटिंग
जिस पिच पर पूरा बल्लेबाजी क्रम श्रीलंका के गेंदबाजों के सामने संघर्ष कर रहा था उसी मुकाबले में रोहित ने अलग ही अंदाज में बैटिंग की। उन्होंने 44 गेंद में 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी जीत के लिए काफी नहीं थी।

Mangalsutra Designs: रईस घर की मालकिन अपने गले में लटकाती हैं ऐसे बड़े मंगलसूत्र, देखें GOLD MANGALSUTRA के हैवी डिजाइन्स

केएल राहुल ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड

सुपर कंप्यूटर से पूछी धरती खत्म होने की 'आखिरी तारीख', जो-जो बताया सुनकर हिल जाएंगे

केएल राहुल ने रचा इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

IPL के चक्कर में दूल्हा बनते बनते रह गया ये भारतीय खिलाड़ी

तनाव और चिंता से निपटने का ये है शानदार तरीका, जानें क्या है माइंडफुलनेस और कैसे आता है इससे आराम

रोज शैम्पू करना चाहिए या नहीं ? बालों से करते हैं प्यार तो आज ही जान लीजिए क्या है सही

Somalia Attack: सोमालिया में आत्मघाती हमला, 13 की मौत; 21 घायल

Mumbai: भाजपा नेता हाजी अराफात शेख का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती

आसमान से गिरता 'अमृत' है बारिश का पानी, बरसात में नहाने से मिलते हैं अनगिनत फायदे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited