T20 विश्व कप में खेल रहा सबसे ज्यादा उम्र का क्रिकेटर, बॉलिंग रिकॉर्ड भी बनाया

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 शुरू हो चुका है और अमेरिका-वेस्टइंडीज की जमीन पर दुनिया की तमाम टीमों ने एक खिताब के लिए मशक्कत शुरू कर दी है। इनमें कुछ जाने-माने देशों की टीमें भी हैं जिनके स्टार खिलाड़ियों के नामों से सभी वाकिफ हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ ऐसी टीमें भी हैं जो पहली बार इतने बड़े मंच पर खेलने उतरी हैं और उनके खिलाड़ी अब तक दुनिया के लिए अनजान थे। ऐसी ही एक टीम है युगांडा जिसका एक खिलाड़ी T20 World Cup 2024 का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है, यही नहीं उनके नाम एक विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज है।

01 / 05
Share

युगांडा क्रिकेट टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार तमाम ऐसी टीमों ने जगह बनाई है जिनके देशों के नाम पहले सुने तो थे लेकिन करोड़ों क्रिकेट फैंस ने शायद ही उनको मैदान पर दम दिखाते देखा था। सिर्फ 5 करोड़ की आबादी वाले अफ्रीकी देश युगांडा की टीम भी उनमें से एक है।

02 / 05
Share

सबसे उम्रदराज क्रिकेटर

वेस्टइंडीज और अमेरिका में आयोजित हो रहे इस टी20 विश्व कप में 20 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहली बार इतनी टीमों ने हिस्सा लिया और नया रिकॉर्ड बनाया है। वहीं इन सभी टीमों के सभी खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी हैं युगांडा के फ्रैंक सुबुगा जो खुद में चलते-फिरते रिकॉर्ड हैं। वो टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं।

03 / 05
Share

कितनी है फ्रैंक की उम्र?

फ्रैंक सुबुगा की उम्र 43 साल है और वो टी20 विश्व कप 2024 में खेल रहे सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी हैं। वो एक शानदार ऑलराउंडर हैं जो दाएं हाथ से बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने 1997 में 16 साल की उम्र में अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेला था।

04 / 05
Share

23 साल का सफर

पिछले 23 सालों से युगांडा की राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे फ्रैंक सुबुगा अफ्रीकी देशों में मिसाल के रूप में देखे जाते हैं। उनकी फिटनेस इतने साल भी किसी युवा खिलाड़ी जैसी ही है और इसे किस्मत ही कहेंगे कि उम्र के इस पड़ाव में आखिर उन्हें टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिल गया।

05 / 05
Share

गेंदबाजी का गजब विश्व रिकॉर्ड

फ्रैंक सुबुगा की उम्र पर मत जाइए, आपको जानकर हैरानी होगी कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने का विश्व रिकॉर्ड किसी और के नहीं बल्कि फ्रैंक के नाम दर्ज है। उन्होंने अब तक 53 टी20 पारियों में 15 मेडन ओवर फेंके हैं।