फाइनल से पिछली रात की पूरी कहानी, कैसे 100 ग्राम की वजह से ओलंपिक से बाहर हुईं विनेश फोगाट

How Vinesh Phogat Got Disqualified From Olympics: किस्मत साथ नहीं दी, कोई साजिश हुई या कुछ भी अब कहते रहें, भारत की दिलेर पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दी गईं और गोल्ड मेडल का सपना टूट गया। आपको बताते हैं कि फाइनल से पिछली रात क्या कुछ हुआ था और कैसे 100 ग्राम की वजह से पेरिस ओलंपिक से बाहर हुईं विनेश।

पेरिस ओलंपिक से अयोग्य करार दी गईं विनेश फोगाट
01 / 05

पेरिस ओलंपिक से अयोग्य करार दी गईं विनेश फोगाट

भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय रेसलर बनी थीं। पूरा देश गोल्ड मेडल की राह देख रहा था, लेकिन अंतिम मैच से तकरीबन 10 घंटे पहले खबर आई कि विनेश फोगाट को ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। ना उनके खाते में कोई मेडल आया और बिना रैंक आखिरी स्थान पर खिसका दिया गया।और पढ़ें

क्यों डिस्क्वालीफाई की गईं विनेश
02 / 05

क्यों डिस्क्वालीफाई की गईं विनेश?

दरअसल, पहलवान जिस वजन वर्ग में हिस्सा लेते हैं उनको उसके अंदर ही वजन रखना होता है। विनेश 50 किलोग्राम फ्री-स्टाइल कैटेगरी में खेल रही थीं। नियमों के मुताबिक मैच से पहले दो बार आपका वजन होता है। एक मैच के दिन की शुरुआत में और दूसरा मैच से ठीक पहले। विनेश का वजन फाइनल के दिन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और उन्हें आयोग्य करार दे दिया गया।और पढ़ें

पिछली रात 2 किलोग्राम ज्यादा था वजन
03 / 05

पिछली रात 2 किलोग्राम ज्यादा था वजन!

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फाइनल से पहले रात को विनेश का वजन दो किलोग्राम ज्यादा था। यानी वो 50 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा ले रही थीं और उनका वजन तकरीबन 52 किलोग्राम पहुंच गया था।

पूरी रात वजन कम करने में जुटी रहीं विनेश
04 / 05

पूरी रात वजन कम करने में जुटी रहीं विनेश

खबरों के मुताबिक इसके बाद विनेश ने पूरी रात मेहनत की। उन्होंने जॉगिंग, साइकिलिंग से लेकर स्किपिंग तक वो सब कुछ किया जिससे 2 किलो अतिरिक्त वजन को घटाया जा सके। लेकिन जब फाइनल के दिन उनका वजन हुआ तो वो लाख कोशिशों के बाद भी 100 ग्राम से चूक गईं।

अधिकारियों ने ठुकराई भारतीय दल की मांग
05 / 05

अधिकारियों ने ठुकराई भारतीय दल की मांग

भारतीय दल द्वारा ओलंपिक अधिकारियों से बहुत आग्रह भी किया गया कि अभी फाइनल में समय है और उनको थोड़ा समय दिया जाए ताकि वो मैच से पहले 100 ग्राम वजन घटा लें। लेकिन अधिकारियों ने सख्त रवैया अपनाते हुए विनेश को अयोग्य करार दे दिया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited