हमारा ये खिलाड़ी बहुत भूखा है, कोच गौतम गंभीर ने न्यूजीलैंड को दी चेतावनी

Gautam Gambhir Statement: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं। बेशक उनके खेलने के दिन चले गए लेकिन अब कोच के रूप में भी वो हुंकार भरने से नहीं चूक रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जल्द शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने कीवी टीम को चेतावनी दे दी है और इसके लिए उन्होंने भारतीय टीम के एक खिलाड़ी के नाम का इस्तेमाल किया है। यहां जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा है।

बेंगलुरू में होगा पहला टेस्ट मैच
01 / 05

बेंगलुरू में होगा पहला टेस्ट मैच

टीम इंडिया और मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 16 अक्टूबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी, जिसका पहला मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें कमर कस चुकी हैं और आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए सब तैयार हैं।

गौतम गंभीर के हौसले बुलंद
02 / 05

गौतम गंभीर के हौसले बुलंद

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया को लगातार सफलताएं मिलना शुरू हो गई हैं, ऐसे में उनके हौसले बुलंद हैं और आत्मविश्वास इतना है कि वो मेहमान टीम को चेतावनी देना भी नहीं भूल रहे हैं।

गंभीर ने न्यूजीलैंड को दी चेतावनी
03 / 05

गंभीर ने न्यूजीलैंड को दी चेतावनी

कोच गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के जरिए कीवी टीम को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा- विराट कोहली हमेशा के तरह भूखे हैं, उम्मीद है कि वो यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ और फिर ऑस्ट्रेलिया में रन बनाएंगे। हमें पता है कि एक बार लय में आने के बाद वो कितने शानदार साबित होते हैं।

हम नहीं छोड़ेंगे आक्रामक रवैया
04 / 05

हम नहीं छोड़ेंगे आक्रामक रवैया

इसके अलावा न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से पहले कोच गंभीर ने ये साफ कर दिया है कि भले ही टीम कम स्कोर पर आउट हो जाए लेकिन हम आक्रामक रवैया नहीं छोड़ने वाले। उन्होंने कहा कि चाहे टीम इंडिया 100 के अंदर सिमट जाए लेकिन टीम का अंदाज नहीं बदलेगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत WTC फाइनल का टिकट
05 / 05

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत WTC फाइनल का टिकट

बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ टीम इंडिया ने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में तीसरी बार अपनी जगह लगभग पक्की ही कर ली है। अगर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ करने में सफल रही तो WTC फाइनल का टिकट तय हो जाएगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited