ऐसी है टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की पूरी टीम

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मॉर्केल ने टीम इंडिया के बॉलिंग कोच के तौर पर टीम इंडिया को ज्वाइन किया है। उनके आने से गौतम गंभीर की टीम पूरी हो गई है। आइए जानते हैं गंभीर की टीम में कौन-कौन दिग्गज शामिल हैं।

गंभीर की टीम से जुड़े मॉर्केल
01 / 06

गंभीर की टीम से जुड़े मॉर्केल

मॉर्ने मॉर्केल के गंभीर की टीम में जुड़ने से अब सपोर्ट स्टाफ की टीम पूरी हो गई है। इस टीम में टी दिलीप को छोड़कर बाकी सभी सपोर्ट स्टाफ गंभीर के करीबी हैं और उनके पसंद से ही शामिल किए गए हैं। अब इस नई सपोर्ट स्टाफ के साथ टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी है।

गंभीर की टीम में कौन-कौन
02 / 06

गंभीर की टीम में कौन-कौन

मॉर्केल के आने से गौतम गंभीर की टीम 5 लोगों की हो गई है। इसमें फील्डिंग कोच, बॉलिंग कोच और दो असिसटेंट कोच शामिल हैं। गंभीर की टीम में दो विदेश दिग्गज हैं।

बॉलिंग कोच-टीम इंडिया
03 / 06

बॉलिंग कोच-टीम इंडिया

मॉर्ने मॉर्केल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच होंगे। साउथ अफ्रीका के लिए 544 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाला यह दिग्गज गेंदबाज सितंबर से कार्यभार संभालेगा।

सहायक कोच- अभिषेक नायर
04 / 06

सहायक कोच- अभिषेक नायर

केकेआर में गंभीर के साथ काम कर चुके अभिषेक नायर सहायक कोच के तौर पर टीम से जुड़े रहेंगे।

रेयान टेन डुशेट- सहायक कोच
05 / 06

रेयान टेन डुशेट- सहायक कोच

नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर और कभी केकेआर में गंभीर के साथ काम कर चुके रेयान टेन डुशेट टीम इंडिया के सहायक कोच के तौर पर काम करेंगे। वह श्रीलंका दौरे पर ही टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

फील्डिंग कोच-टी दिलीप
06 / 06

फील्डिंग कोच-टी दिलीप

गंभीर की इस नई टीम में केवल एक पुराने हैं और वह हैं फील्डिंग कोच टी दिलीप। दिलीप ने मैच के बाद जो फील्डिरों के लिए मेडल सेरेमनी का कल्चर शुरू किया था वह टीम मैनेजमेंट को भा गया जिसके कारण उन्हें कंटिन्यू किया गया।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited