पिता के दोस्त की बेटी पर आया गंभीर का दिल, शादी के लिए रखी थी अनोखी शर्त

​Gautam Gambhir Love Story: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया है। उनकी जगह टीम इंडिया का अगला कोच कौन होगा इसका ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। गंभीर के क्रिकेट करियर की तरह उनकी लव स्टोरी भी बेहद खास है। जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।


01 / 06
Share

2007 में हुई थी पहली मुलाकात

​गौतम गंभीर और उनकी पत्नी नताशा जैन की पहली मुलाकात 2007 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। नताशा गंभीर के पिता के अच्छे दोस्त की बेटी थी। हालांकि इस दौरान दोनों के बीच प्यार नहीं हुआ था और ना ही ज्यादा बातचीत। ऐसे में दोनों की दूसरी मुलाकात सीधे 2011 में हुई थी।​

02 / 06
Share

2

03 / 06
Share

पहले दोस्ती और फिर शादी तक पहुंची बात

गौतम गंभीर हमेशा एक सिंपल लड़की चाहते थे और नताशा में ये सारे गुण थे। ऐसे में इन दोनों के परिवार वालों ने प्रयास किया और दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और जल्द ही प्यार हो गया। ऐसे में बात सीधे शादी तक पहुंच गई लेकिन गंभीर ने एक अनोखी शर्त रख दी जिससे शादी टल गई।​

04 / 06
Share

गौतम गंभीर ने रखी थी ये शर्त

​गौतम गंभीर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे और नताशा पहले शादी करने का फैसला कर चुके थे लेकिन 2011 का विश्व कप नजदीक था और गंभीर इसमें पूरी तरह से फोकस करना चाहते थे ऐसे में उन्होंने नताशा के सामने 2011 विश्व कप के बाद शादी की शर्त रखी थी जो कि उन्होंने मान ली थी।​

05 / 06
Share

कब हुई थी शादी?

गौतम गंभीर और उनकी पत्नी नताशा की शादी 28 अक्तूबर 2011 को हुई थी। इन दोनों के दो बच्चे भी हैं। गंभीर अक्सर अपनी पत्नी के साथ घूमते रहते हैं।​

06 / 06
Share

दोनों की उम्र में कितना अंतर?

गौतम गंभीर का जन्म 14 अक्तूबर 1981 को हुआ था। वे अभी 43 साल के हैं। नताशा का जन्म 26 जुलाई 1984 को हुआ था। वे अभी 40 लाल की हैं। ऐसे में गंभीर और नताशा की उम्र में 3 साल का अंतर है।​