गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच

​Gautam Gambhir Becomes Team India head coach: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल समाप्त हो गया। अब उनके उत्ताराधिकारी का ऐलान बीसीसीआई द्वारा कर दिया गया है। बोर्ड ने 2 बार के चैंपियन खिलाड़ी को कोच बनाया है।


01 / 06
Share

गौतम गंभीर को मिली कमान

​भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के रुप में बीसीसीआई ने गौतम गंभीर का चयन कर लिया है। गंभीर के पास कोचिंग का शानदार अनुभव है। वे राहुल द्रविड़ को रिप्लेस करेंगे जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो गया है। गंभीर को कोच बनाने की खबरें लंबे समय से चल रही थी जिसपर आखिरकार मुहर लग गई है।​

02 / 06
Share

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया स्वागत

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर के लिए एक्स पर ट्वीट कर उनका स्वागत किया। जय शाह के मुताबिक गंभीर ही इस पद के सबसे योग्य उम्मीदवार है और वे भारतीय क्रिकेट को और भी आगे ले जाएंगे।​

03 / 06
Share

गंभीर ने केकेआर को मेंटोर बनते ही दिलाया था खिताब

​गौतम गंभीर ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर का पद पाते ही पहले ही सीजन में टीम को आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी दिलाई थी। ऐसे में उनकी कमी तो टीम को जरूर खलेगी।​

04 / 06
Share

2 बार देश को जिता चुके आईसीसी ट्रॉफी

गौतम गंभीर के पास क्रिकेट का लंबा अनुभव है। वे भारतीय क्रिकेट टीम को 2007 और 2011 विश्व कप में अपनी शानदार पारियों के चलते जीत दिला चुके हैं।​

05 / 06
Share

गंभीर का शानदार करियर

​बतौर प्लेयर गौतम गंभीर का करियर शानदार रहा है। साल 2004 से 2013 के बीच गौतम ने अपने करियर में 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले। उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 9 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4154 रन बनाए। वहीं वनडे में उन्होंने 147 मैच की 143 पारियों में 5,238 रन 11 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से बनाए। वहीं 37 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में उनके बल्ले से 932 रन निकले।​

06 / 06
Share

द्रविड़ बन सकते हैं केकेआर के अगले मेंटोर

गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद अब राहुल द्रविड़ कोलकाता नाइट राइडर्स के अगले मेंटोर हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक केकेआर ने उनसे संपर्क किया है।​