एक या दो नहीं, पूरे आठ बड़े चैलेंज हैं गौतम गंभीर के सामने
Gautam Gambhir Challenges in coaching career: टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोलकाता नाइटराइंडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर को टीम इंडिया के नए हेड कोच पद पर नियुक्त किया गया है। वे टी20 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनाने वाले हेड कोच राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 2027 तक होगा। कोच बनने के बाद गौतम गंभीर के सामने एक-दो नहीं, पूरे आठ बड़े चैलेंज हैं। इसमें चैम्पियंस ट्रॉफी से लेकर कई बड़े टूर्नामेंट शामिल हैं।
पहला चैलेंज
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया इस साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। वहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
दूसरा चैलेंज
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी। यहां उनके लिए बड़ा चैलेंज होगा। हालांकि, यह टूर्नामेंट कहां होगा। इसको लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।
तीसरा चैलेंज
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में उतरेगी। टीम इंडिया अभी डब्ल्यूटीसी के पॉइंट टेबल में 68.51 अंक के साथ टॉप पर है। डब्ल्यूटीसी का खिताबी मुकाबला 2025 में खेला जाएगा।
चौथा चैलेंज
गौतम गंभीर की निगरानी में टीम इंडिया 2025 में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
पांचवां चैलेंज
वर्ल्ड चैम्पियन टीम इंडिया 2026 में टी20 वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर की कोचिंग में उतरेगी। यह सबसे बड़ा चैलेंज रहेगा। यह मेगा इवेंट 2026 में होगा।
छठवां चैलेंज
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी। इस दौरान भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में भी टीम इंडिया गौतम गंभीर की कोचिंग में उतरेगी।
सातवां चैलेंज
गौतम गंभीर की कोचिंग वाली टीम इंडिया के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2027 होगा। इसके लिए क्वालीफाई करना और खिताबी पर कब्जा जमाना बड़ी चुनौती रहेगी।
आठवां चैलेंज
गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का अंतिम और बड़ा चैलेंज वनडे वर्ल्ड कप 2027 होगा। राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया ने 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, टीम को खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसा देश जिसकी नहीं है कोई राजधानी, जानें नाम
Jan 18, 2025
मिनी शिमला से लेकर समुद्र मंथन वाली पहाड़ी तक, घूमने-फिरने वालों के लिए जन्नत है बिहार
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited