उसने हासिल क्या किया है, हार के बाद गंभीर के इस पुराने बयान पर बरस पड़े फैंस
Gautam Gambhir Viral Statement: भारत ने एक दशक से ज्यादा समय तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास रखने का कमाल किया था, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट सीरीज बड़े अंतर से जीती और भारत ने ट्रॉफी छीनने का काम किया। सिडनी में अंतिम टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर मीडिया से मुखातिब होने आए तो उनसे कई कड़े सवाल किए गए, जिनका गंभीर ने सहजता से जवाब भी दिया और कुछ जवाबों में वो झीझते हुए भी दिखाई दिए। उधर, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर का एक पुराना बयान वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने भारत के एक पूर्व कोच को लेकर कुछ तीखे प्रहार किए थे। अब जब गंभीर खुद इस स्थिति में आए हैं तो फैंस उन्हें ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे। क्या है पूरा मामला और वो बयान, यहां सब कुछ जानिए।
फिर मुश्किल में गौतम गंभीर
टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर विवादों से दूर रहें, भला ऐसा कैसे हो सकता है। अपने करियर के दौरान भी वो लगातार विवादों में रहे, फिर आईपीएल में भी और अब कोचिंग करियर में भी कुछ बदला नहीं है। अब ऑस्ट्रेलिया में हार के बाद उनका एक पुराना बयान उन्हीं पर भारी पड़ता नजर आ रहा है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी
प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पिछले तकरीबन 10 सालों से भारत के पास थी लेकिन इस बार टीम इंडिया ने ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन किया कि ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से पांच मैचों की सीरीज जीती और खिताब अपने नाम कर लिया।
सीरीज के दौरान हुए खूब विवाद
इस सीरीज के दौरान मैदान पर खिलाड़ियों के जो छोटे-मोटे विवाद हुए,वो तो हुए, लेकिन मैदान के बाहर भी विवादों की खबरें आती रही हैं। जैसे रोहित शर्मा जब अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हुए तो खबर आई कि गंभीर और रोहित के बीच मतभेद शुरू हो चुके हैं। यहां तक कि दोनों ने एक दूसरे को अनदेखा किया है।
अब चर्चा में गंभीर का पुराना बयान
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कुछ साल पहले जब रवि शास्त्री टीम के कोच थे और खराब स्थिति से जूझ रहे थे, तब गंभीर ने शास्त्री को लेकर एक विवादित बयान दिया था। अब वो बयान गंभीर पर उल्टा भारी पड़ता नजर आ रहा है।
शास्त्री पर गंभीर का वो बयान
जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल के दौरान सीरीज जीती थी तब शास्त्री ने कहा था कि ये विदेशी दौरे पर जाने वाली अब तक की बेस्ट टीम है। इस पर भड़कते हुए गंभीर ने कहा था- जिन लोगों ने कभी कुछ जीता नहीं वही ऐसे बयान देते हैं। मुझे नहीं पता कि वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के अलावा शास्त्री ने करियर में हासिल क्या किया है।और पढ़ें
शायद उसने ज्यादा क्रिकेट नहीं देखा
गंभीर ने अपने उस पुराने बयान में शास्त्री के लिए कहा था कि- ये काफी बचकाना है। अगर आप सीरीज जीतते हैं तो आपको सौम्य रहना चाहिए। मुझे लगता है उसने ज्यादा क्रिकेट नहीं देखा है। अगर देखा होता तो वो ऐसे बयान ना देता।
फैंस भड़क उठे
ऑस्ट्रेलिया में हार और गंभीर के रवैये पर वार करने के लिए फैंस ने गंभीर के इस पुराने बयान का वीडियो वायरल किया है। कुछ फैंस ने चर्चित मीम 'अब बोल' लिखते हुए गंभीर से सवाल किया है कि जब उन्होंने शास्त्री की सफलताओं पर प्रतिक्रिया दी थी, और अब जब वो कोच के रूप में कुछ नहीं कर पा रहे हैं, तो उनका इस पर क्या कहना है।और पढ़ें
प्री वेडिंग शूट के लिए बेस्ट हैं ये 5 जगहें, रोमांटिक लोकेशन पर यादगार होगी शादी से पहले की ट्रिप
कैसे बनते हैं ट्रेन के ड्राइवर, फ्रेशर को हर महीने मिलती है इतनी सैलरी
अंदर से कैसा दिखता है अक्षय कुमार के बेटे आरव का स्कूल, सालभर की फीस जान उड़ जाएंगे होश
40 की उम्र के बाद है वेट लॉस का प्लान, तो नोट कर लें ये 5 बात, एकदम आसान हो जाएगा ये मुश्किल काम
पाकिस्तान की टीम ने रचा नया इतिहास, तोड़ा 123 साल पुराना क्रिकेट रिकॉर्ड
पुणे से जुड़ेंगे चार नए वंदे भारत एक्सप्रेस रूट, जानिए सभी के बारे में
भारतीय एथलेटिक्स संघ के नए अध्यक्ष बने एशियन गोल्ड मेडलिस्ट
Maharashtra Natural Gas IPO: सीएनजी-पीएनजी सप्लायर MNGL लाएगी IPO ! BPCL ने दिखाई हरी झंडी, रखें तैयारी
Irrfan Khan ने मरने से पहले पूरा नहीं कर पाया ये सपना, पत्नी Sutapa ने 5 साल बाद बताई पूरी सच्चाई
Birthday Wishes For Best Friend in Hindi: अपने जिगर के छल्ले को इन संदेशों से दें जन्मदिन की बधाई, भेजें ये बर्थडे विशेज, कोट्स, मैसेज, फोटोज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited