IND vs SL: टीम इंडिया के 'गंभीर' नतीजे

श्रीलंका ने 27 साल बाद टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरीज अपने नाम किया। तीसरे और आखिरी मुकाबले में उसने 110 रन से रोहित एंड कंपनी को पटखनी दी। बतौर कोच गौतम गंभीर की यह पहली असफलता कही जा सकती है जिन्होंने टी20 में क्लीन स्वीप कर अपने कोचिंग करियर की जबरदस्त शुरुआत की थी।

01 / 05
Share

बतौर कोच गंभीर की पहली असफलता

बतौर कोच गौतम गंभीर का वनडे करियर बेहद खराब रहा। कोचिंग के तौर पर गंभीर की वनडे क्रिकेट में शुरुआत करारी हार से हुई। भारत को श्रीलंका ने 27 साल बाद वनडे सीरीज में पटखनी दी।और पढ़ें

02 / 05
Share

गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी फेल

श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। उन्हें कांट्रैक्ट लिस्ट में भी शामिल नहीं किया गया। लेकिन गंभीर के आने के बाद उनकी वापसी तय मानी जा रही थी और हुआ भी वही। अय्यर इस सीरीज में पूरी तरह से फेल रहे।और पढ़ें

03 / 05
Share

बैटिंग ऑर्डर में प्रयोग

गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में बैटिंग ऑर्डर में प्रयोग किए जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और 0-2 से सीरीज गंवाना पड़ा। और पढ़ें

04 / 05
Share

क्या वनडे में फिट नहीं हैं गंभीर

गंभीर के कोचिंग करियर की बात करें तो वह पहली बार नेशनल टीम की कोचिंग कर रहे हैं। अब तक जो उन्होंने कोचिंग आईपीएल में की वह टी20 फॉर्मेट था। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तो क्या मान लिया जाए की वनडे क्रिकेट में उनकी रणनीति कारगर नहीं है। और पढ़ें

05 / 05
Share

हार की आग ड्रेसिंग रुम तक तो नहीं जाएगी

27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज गंवाने की आग ड्रेसिंग रूम तक तो नहीं पहुंचेगी। हमें याद रखना चाहिए कि वनडे में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो गंभीर के साथ खेल चुके हैं ऐसे में क्या गंभीर का टीम के फैसलों में ज्यादा हस्तक्षेप करना ड्रेसिंग रूम का माहौल तो नहीं बिगाड़ेगी।और पढ़ें