बांग्लादेश के खिलाफ कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11, गंभीर ने दिए संकेत

Team India Playing XI for First Test Against Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को बारिश की आशंका के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मार्च के पहले सप्ताह में आखिरी बार टेस्ट जर्सी पहनकर खेलने उतरी थी। तकरीबन छह महीने लंबे अंतराल के बाद टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रही है। इन छह महीनों में चोट से उबरकर खिलाड़ियों ने टेस्ट टीम में वापसी की है। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 कैसी होगी इस बात के संकेत कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए।

01 / 05
Share

ऋषभ पंत की होगी वापसी

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की टी20 और वनडे फॉर्मेट के बाद टेस्ट टीम में भी वापसी होने जा रही है। बांग्लादेश के खिलाफ पंत 632 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। दिसंबर 2022 को सड़क दुर्घटना में घायल होने से पहले पंत ने आखिरी टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ ही खेले थे।

02 / 05
Share

बुमराह और सिराज संभालेंगे पेस अटैक

बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज भारतीय पेस अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा टीम में तीन स्पिनर होंगे।

03 / 05
Share

तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव की स्पिन तिकड़ी के साथ उतरेगी। अश्विन और जडेजा टीम की बल्लेबाजी को भी निचले क्रम पर मजबूत करेंगे।

04 / 05
Share

केएल राहुल को मिलेगा मौका

टॉप ऑर्डर पर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और विराट कोहली की मौजूदगी की वजह से केएल राहुल को छठे पायदान पर ऋषभ पंत के बाद बल्लेबाजी का मौका मिलेगा।

05 / 05
Share

ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।