मीडिया के इस सवाल पर भड़क उठे टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर
Gautam Gambhir Press Conference: हाल में भारतीय क्रिकेट टीम को टेस्ट इतिहास में अपनी जमीन पर सबसे करारी हार का सामना करना पड़ा था। मेहमान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने टीम इंडिया को चौंकाते हुए टेस्ट सीरीज में 3-0 से रौंदते हुए सबको हैरान किया जिसके बाद आलोचक भारतीय क्रिकेट टीम पर बरस पड़े। उसके बाद से टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया का सभी को इंतजार था। अब जब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले वो मीडिया से मुखातिब हुए तो हार के सवाल पर भड़क उठे। आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
न्यूजीलैंड से हार का दर्द
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भारतीय जमीन पर खेली गई थी। सीरीज से पहले भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से सीरीज में हराया था और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सपना देख रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने तीनों मैचों में भारत को पस्त करते हुए उनके विजयी सफर पर ब्रेक लगा दिया।
कोच गंभीर की प्रतिक्रिया का था इंतजार
भारतीय क्रिकेट टीम की कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने काफी कुछ कहा और हार की जिम्मेदारी भी ली थी। लेकिन फैंस उस सीरीज के बाद से मुख्य कोच गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे थे। अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब दिया।
मीडिया का गंभीर से सवाल
जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाफ मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर फैंस के गुस्से पर मीडिया ने सवाल किया।
भड़क उठे गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने इस सवाल पर तीखे तेवर अपनाते हुए कहा- सोशल मीडिया से क्या फर्क पड़ता है। मुझ पर उसका कुछ प्रभाव नहीं। ड्रेसिंग रूम में मजबूत खिलाड़ी मौजूद हैं और उनका कोच होने पर मुझे गर्व है।
अब ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर
भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट मैच के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। ये सीरीज प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जाएगी।
बाबा वेंगा की चेतावनी, 2025 में होगा दुनिया का सर्वनाश, हर जगह दिखेगी तबाही
महाभारत की सबसे सुंदर महिला, जिन पर भगवान कृष्ण भी थे मोहित
Brain Test: फूफाजी वाला दिमाग ही 690 ढूंढ पाएगा, क्या आपमें है खोजने का दम
IPL नीलामी से ठीक पहले लिस्ट में जुड़े इन 3 प्लेयर्स के नाम
पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऋषभ पंत ने रचा इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited