क्या इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से ना खिलाकर KKR का फायदा करा रहे गंभीर

Harshit Rana KKR Retention: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर सारी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऑक्शन के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज पर सारी टीमों की निगाहें टिकी हुई है। अगर इस श्रृंखला में कोई नया खिलाड़ी डेब्यू करता है तो वह अनकैप्ड नहीं रह सकता है। ऐसा ही मामला केकेआर के स्टार गेंदबाज हर्षित राणा का है जिनका अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है। ऐसे में इससे केकेआर को फायदा होता नजर आ रहा है।


एक अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन करना जरूरी
01 / 06

एक अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन करना जरूरी

बता दें कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक टीमें केवल 5 ही कैप्ड खिलाड़ी रिटेन या आरटीएम में रख सकती है। ऐसे में टीमों को छठा खिलाड़ी अनकैप्ड रखना होगा। हर टीम युवा प्रतिभाओं को इसके द्वारा अपने साथ रखना चाहेगी। अनकैप्ड प्लेयर को पैसे भी केवल 4 करोड़ ही देने होते हैं।

2
02 / 06

2

हैदराबाद और लखनऊ का हो गया नुकसान
03 / 06

हैदराबाद और लखनऊ का हो गया नुकसान

भारत और बांग्लादेश टी20 सीरीज में मयंक यादव के डेब्यू से लखनऊ सुपर जायंट्स अब उन्हें अनकैप्ड की तरह रिटेन नहीं कर पाएगी। ये ही हाल सनराइजर्स हैदराबाद का है जो कि नीतिश कुमार रेड्डी को रिटेन नहीं कर सकती है।

केकेआर को कोच और कप्तान के रुप में जिता चुके गंभीर
04 / 06

केकेआर को कोच और कप्तान के रुप में जिता चुके गंभीर

बता दें कि भारतीय टीम के मौजूद कोच गौतम गंभीर इससे पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर रह चुके हैं और टीम को जीत दिला चुके हैं। वहीं उन्हीं की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में खिताब जीता था।

क्या केकेआर को फायदा पहुंचा रहे गंभीर
05 / 06

क्या केकेआर को फायदा पहुंचा रहे गंभीर

हर्षित राणा अगर डेब्यू नहीं करते हैं तो केकेआर को फायदा जरूर होगा और वे हर्षित को केवल 4 करोड़ में रिटेन कर सकते हैं लेकिन गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के कोच हैं और वे अब किसी आईपीएल टीम को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं करेंगे। दरअसल मयंक यादव को रफ्तार के चलते हर्षित राणा की जगह चुना गया और ये निर्णय केवल गंभीर का नहीं था। लेकिन इससे अंत में फायदा जरूर केकेआर को हो सकता है।और पढ़ें

आखिरी मैच में डेब्यू कर सकते हैं हर्षित
06 / 06

आखिरी मैच में डेब्यू कर सकते हैं हर्षित

बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी टी20 मैच अभी बाकि है और इसमें हर्षित राणा का टीम इंडिया के लिए डेब्यू हो सकता है। भारत पहले ही सीरीज जीत चुकी है और बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहेगी। ऐसे में अगर ऐसा होता है तो केकेआर को भी हर्षित को कम से कम 11 करोड़ रुपए में रिटेन करना पड़ेगा या आरटीएम का उपयोग करना पड़ेगा।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited