क्या इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से ना खिलाकर KKR का फायदा करा रहे गंभीर
Harshit Rana KKR Retention: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर सारी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऑक्शन के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज पर सारी टीमों की निगाहें टिकी हुई है। अगर इस श्रृंखला में कोई नया खिलाड़ी डेब्यू करता है तो वह अनकैप्ड नहीं रह सकता है। ऐसा ही मामला केकेआर के स्टार गेंदबाज हर्षित राणा का है जिनका अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है। ऐसे में इससे केकेआर को फायदा होता नजर आ रहा है।

एक अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन करना जरूरी
बता दें कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक टीमें केवल 5 ही कैप्ड खिलाड़ी रिटेन या आरटीएम में रख सकती है। ऐसे में टीमों को छठा खिलाड़ी अनकैप्ड रखना होगा। हर टीम युवा प्रतिभाओं को इसके द्वारा अपने साथ रखना चाहेगी। अनकैप्ड प्लेयर को पैसे भी केवल 4 करोड़ ही देने होते हैं।

2

हैदराबाद और लखनऊ का हो गया नुकसान
भारत और बांग्लादेश टी20 सीरीज में मयंक यादव के डेब्यू से लखनऊ सुपर जायंट्स अब उन्हें अनकैप्ड की तरह रिटेन नहीं कर पाएगी। ये ही हाल सनराइजर्स हैदराबाद का है जो कि नीतिश कुमार रेड्डी को रिटेन नहीं कर सकती है।

केकेआर को कोच और कप्तान के रुप में जिता चुके गंभीर
बता दें कि भारतीय टीम के मौजूद कोच गौतम गंभीर इससे पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर रह चुके हैं और टीम को जीत दिला चुके हैं। वहीं उन्हीं की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में खिताब जीता था।

क्या केकेआर को फायदा पहुंचा रहे गंभीर
हर्षित राणा अगर डेब्यू नहीं करते हैं तो केकेआर को फायदा जरूर होगा और वे हर्षित को केवल 4 करोड़ में रिटेन कर सकते हैं लेकिन गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के कोच हैं और वे अब किसी आईपीएल टीम को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं करेंगे। दरअसल मयंक यादव को रफ्तार के चलते हर्षित राणा की जगह चुना गया और ये निर्णय केवल गंभीर का नहीं था। लेकिन इससे अंत में फायदा जरूर केकेआर को हो सकता है।

आखिरी मैच में डेब्यू कर सकते हैं हर्षित
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी टी20 मैच अभी बाकि है और इसमें हर्षित राणा का टीम इंडिया के लिए डेब्यू हो सकता है। भारत पहले ही सीरीज जीत चुकी है और बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहेगी। ऐसे में अगर ऐसा होता है तो केकेआर को भी हर्षित को कम से कम 11 करोड़ रुपए में रिटेन करना पड़ेगा या आरटीएम का उपयोग करना पड़ेगा।

छोटी-छोटी बातों पर ता है गुस्सा, सैकेंड्स में हो जाते हैं चिड़चिड़े तो शरीर में हो सकती है इस विटामिन की कमी

गरीबी की मोटी जंजीर तोड़कर बुलंदियों के शिखर पर पहुंचे ये टीवी सेलेब्स, खुद के दमपर खड़ा किया साम्राज्य

Throwback: 12 साल बड़ी पत्नी को एलिमनी देने पर इस एक्टर के छूट गए थे पसीने, कहा था-'मैं शाहरुख खान नहीं हूं...'

3 नए नियमों के साथ होगा IPL 2025 का आगाज

Top 7 TV Gossips: शिवांगी-हर्षद के नए शो में हुई GHKKPM एक्टर की एंट्री, 2022 में अलग हुए थे धनश्री और युजवेंद्र

परिसीमन पर सीएम स्टालिन ने बुलाई बैठक, TMC नहीं लेगी भाग; जानें क्या है वजह

बाढ़ NTPC थर्मल पावर प्लांट के स्टेज-1 की तीसरी इकाई हुई सिंक्रोनाइज, CM नीतीश कुमार की मेहनत ला रही रंग

KKR vs RCB, IPL 2025: केकेआर और आरसीबी के बीच कल खेला जाएगा आईपीएल 2025 का उद्धाटन मुकाबला, बेंगलुरू चुकता करना चाहेगी 17 साल पुराना हिसाब

नागपुर में हुई हिंसा पर आया सांसद डिंपल यादव का बयान, बोलीं- घटना के लिए महाराष्ट्र सरकार जिम्मेदार

पाकिस्तान में न लोग सुरक्षित न मुर्दे सुरक्षित, अस्पताल में घुस कर लोग ले भागे उनका शव, जिन्होंने जाफर एक्सप्रेस का किया था अपहरण
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited