क्या इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से ना खिलाकर KKR का फायदा करा रहे गंभीर
Harshit Rana KKR Retention: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर सारी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। ऑक्शन के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज पर सारी टीमों की निगाहें टिकी हुई है। अगर इस श्रृंखला में कोई नया खिलाड़ी डेब्यू करता है तो वह अनकैप्ड नहीं रह सकता है। ऐसा ही मामला केकेआर के स्टार गेंदबाज हर्षित राणा का है जिनका अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है। ऐसे में इससे केकेआर को फायदा होता नजर आ रहा है।


एक अनकैप्ड खिलाड़ी रिटेन करना जरूरी
बता दें कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक टीमें केवल 5 ही कैप्ड खिलाड़ी रिटेन या आरटीएम में रख सकती है। ऐसे में टीमों को छठा खिलाड़ी अनकैप्ड रखना होगा। हर टीम युवा प्रतिभाओं को इसके द्वारा अपने साथ रखना चाहेगी। अनकैप्ड प्लेयर को पैसे भी केवल 4 करोड़ ही देने होते हैं।


2
हैदराबाद और लखनऊ का हो गया नुकसान
भारत और बांग्लादेश टी20 सीरीज में मयंक यादव के डेब्यू से लखनऊ सुपर जायंट्स अब उन्हें अनकैप्ड की तरह रिटेन नहीं कर पाएगी। ये ही हाल सनराइजर्स हैदराबाद का है जो कि नीतिश कुमार रेड्डी को रिटेन नहीं कर सकती है।
केकेआर को कोच और कप्तान के रुप में जिता चुके गंभीर
बता दें कि भारतीय टीम के मौजूद कोच गौतम गंभीर इससे पहले वे कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर रह चुके हैं और टीम को जीत दिला चुके हैं। वहीं उन्हीं की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में खिताब जीता था।
क्या केकेआर को फायदा पहुंचा रहे गंभीर
हर्षित राणा अगर डेब्यू नहीं करते हैं तो केकेआर को फायदा जरूर होगा और वे हर्षित को केवल 4 करोड़ में रिटेन कर सकते हैं लेकिन गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के कोच हैं और वे अब किसी आईपीएल टीम को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं करेंगे। दरअसल मयंक यादव को रफ्तार के चलते हर्षित राणा की जगह चुना गया और ये निर्णय केवल गंभीर का नहीं था। लेकिन इससे अंत में फायदा जरूर केकेआर को हो सकता है।
आखिरी मैच में डेब्यू कर सकते हैं हर्षित
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच आखिरी टी20 मैच अभी बाकि है और इसमें हर्षित राणा का टीम इंडिया के लिए डेब्यू हो सकता है। भारत पहले ही सीरीज जीत चुकी है और बेंच स्ट्रेंथ आजमाना चाहेगी। ऐसे में अगर ऐसा होता है तो केकेआर को भी हर्षित को कम से कम 11 करोड़ रुपए में रिटेन करना पड़ेगा या आरटीएम का उपयोग करना पड़ेगा।
कौन हैं मुंबई इंडियंस की सनसनी विग्नेश पुथुर, धोनी भी हुए मुरीद
धोनी ने खुद बताया कब तक खेलेंगे आईपीएल
साबुन-क्रीम नहीं चेहरे पर ये मलती हैं फिल्मी हसीनाएं, स्किन टाइट रखने के लिए रामबाण है ये सफेद पत्थर, फायदे जान आप भी करेंगे युज
चंद्रमा रात में क्यों चमकता हैं, जानें पृथ्वी पर कितनी देर में आती है इसकी रोशनी
सालों से नहीं खरीदी इंफोसिस वाले नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा ने एक भी साड़ी, करोड़ों की मालकिन का ऐसा सादा है साज-श्रृंगार
Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर BJP की 26 मार्च को बड़ी बैठक, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद; दोनों डिप्टी सीएम भी होंगे शामिल
IPL Ank Talika 2025, Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियन्स के खिलाफ जीत के बाद जानिए कैसा है आईपीएल 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल
who Won Yesterday IPL Match 23 March 2025, CSK vs MI: कल का मैच कौन जीता? Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स मैच में सीएसके ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में ईशान किशन की बढ़त बरकरार, रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज
Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद निकले सबसे आगे, ये 5 गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited