3 साल बाद गंभीर ने कराई मिस्ट्री गेंदबाज की वापसी, आते ही किया कमाल

Varun Chakravarthy Comeback: मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की 3 साल लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी हो गई। उन्होंने अपने चयन को सही ठहराते हुए 3 विकेट चटकाए।

गंभीर ने खोज निकाला एक्स फैक्टर
01 / 06

गंभीर ने खोज निकाला एक्स फैक्टर

जिस तरह गंभीर ने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए बतौर मेंटॉर सुनील नरेन को ओपनिंग उतारकर पूरा पासा पलट दिया था। ठीक उसी तरह बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 में उनकी झलक दिखी जब 3 साल बाद प्लेइंग इलेवन में वरुण चक्रवर्ती दिखे।

3 साल बाद मिस्ट्री स्पिनर की वापसी
02 / 06

3 साल बाद मिस्ट्री स्पिनर की वापसी

करियर के शुरुआत में वरुण की पहचान मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर की जाती थी, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। अब जब टीम के कोच गंभीर हैं जिन्होंने उन्हें करीब से देखा है तो वरुण को एक बार फिर टीम इंडिया में मौका मिला।

चयन को ठहराया सही
03 / 06

चयन को ठहराया सही

गंभीर का मास्टरस्ट्रोक कभी गलत नहीं होता। इस बार भी वरुण ने यह साबित करके दिखा दिया। पहले ओवर में 15 रन लुटाने वाले वरुण ने अगले 3 ओवर में केवल 16 रन दिए और 3 विकेट लेकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

86 टी20 का इंतजार
04 / 06

86 टी20 का इंतजार

वरुण को इस मौके के लिए 86 टी20 का इंतजार करना पड़ा। उन्होंने इससे पहले साल 2021 में भारत के लिए खेला था। खलील अहमद के बाद वापसी के लिए यह दूसरा सबसे अधिक इंतजार है।

आईपीएल में लगातार अच्छी गेंदबाजी
05 / 06

आईपीएल में लगातार अच्छी गेंदबाजी

वरुण आईपीएल में लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद वह टीम में वापसी नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने आईपीएल 2023 और 2024 दोनों में 20-20 विकेट चटकाए थे।

आईपीएल के शेर
06 / 06

आईपीएल के शेर

वरुण चक्रवर्ती को टीम इंडिया के लिए भले ही कम मौके मिले हो लेकिन आईपीएल में उनके नाम 70 मैच में 83 विकेट है। यह उनके टी20 करियर का 7वां मैच था। इससे पहले 6 मैच में उनके नाम केवल 2 विकेट थे।

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited