मुझे ये व्यक्ति अपने साथ चाहिए, कोच बनते ही गौतम गंभीर ने रख दी बड़ी मांग

Team India Head Coach Gautam Gambhir Makes New Demand: टीम इंडिया के नए मुख्य कोच नियुक्त किए गए गौतम गंभीर के आने से पहले ही तमाम तरह की हलचल मची हुई है। उनके आने से क्या होगा, क्या नहीं होगा, कई सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच गंभीर ने बीसीसीआई के सामने एक नई मांग रख दी है।

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच
01 / 07

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने काफी इंतजार कराने के बाद आखिरकार ये आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि टीम इंडिया के नए हेड कोच पूर्व ओपनर गौतम गंभीर होंगे। जब से उनकी नियुक्ति को लेकर चर्चाएं शुरू हुई है, उनके पक्ष और विपक्ष में बात करने वालों के बीच होड़ लग गई है। सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि कई पूर्व क्रिकेट दिग्गजों ने भी गंभीर के भारतीय कोच बनने पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ दिन पहले गंभीर के पूर्व साथी आकाश चोपड़ा ने तो एक इंटरव्यू में गंभीर को कोच के रूप में देखते हुए कुछ ऐसी बातें कही थीं जो शायद गौतम गंभीर को पसंद ना आए। वहीं कई खबरें आती रही हैं कि गंभीर ने कोच बनने से पहले ही बोर्ड के सामने तमाम शर्तें रखी थीं। अब ताजा खबर है कि उन्होंने एक और बड़ी मांग की है।और पढ़ें

गंभीर की नई मांग
02 / 07

गंभीर की नई मांग

क्रिकबज की एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर ने सपोर्टिंग स्टाफ में एक खास व्यक्ति को शामिल करने की मांग कर डाली है। ये व्यक्ति भारत से नहीं है और ना ही किसी बड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहा है।

इनको शामिल करना चाहते हैं गंभीर
03 / 07

इनको शामिल करना चाहते हैं गंभीर

दरअसल गौतम गंभीर की नई मांग है कि वो अपने सपोर्ट स्टाफ में नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रियान टेन डशाटे को शामिल करना चाहते हैं। गंभीर और रियान का पुराना नाता भी रहा है।

आईपीएल में साथ काम किया
04 / 07

आईपीएल में साथ काम किया

गौतम गंभीर और नीदरलैंड के रेयान टेन डशाटे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साथ काम कर चुके हैं। आपको बता दें कि रियान केकेआर फ्रेंचाइजी की सहायक कंपनियों व अलग-अलग टी20 लीग टीमों में कई पदों पर काबिज हैं।

प्रमुख सहयोगी
05 / 07

प्रमुख सहयोगी

टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम मैनेजमेंट चुनने का पूरा फैसला वो खुद लेंगे। इसीलिए उन्होंने शुरुआत में ही रियान टेन डशाटे के नाम की मांग कर दी है। गंभीर उनको अपना प्रमुख सहयोगी बनाना चाहते हैं।

सब बोर्ड के हाथ में है
06 / 07

सब बोर्ड के हाथ में है

अगर इस बात में हकीकत है कि गौतम गंभीर ने रियान टेन डशाटे को अपने टीम प्रबंधन में शामिल करने की मांग की है, तो उन्हें एक और चुनौती का सामना करना पड़ सकता है और वो है बीसीसीआई। क्योंकि अंतिम फैसला बीसीसीआई ही लेगी।

श्रीलंका दौरे से शुरुआत
07 / 07

श्रीलंका दौरे से शुरुआत

टीम इंडिया 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। यही वो दौरा होगा जब गौतम गंभीर पहली बार मुख्य कोच पद को संभालेंगे। इस दौरे की वनडे सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, ऐसे में हार्दिक पांड्या टी20 टीम के नए कप्तान हो सकते हैं जबकि वनडे टीम की अगुवाई केएल राहुल करते नजर आ सकते हैं।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited