मुझे ये व्यक्ति अपने साथ चाहिए, कोच बनते ही गौतम गंभीर ने रख दी बड़ी मांग

Team India Head Coach Gautam Gambhir Makes New Demand: टीम इंडिया के नए मुख्य कोच नियुक्त किए गए गौतम गंभीर के आने से पहले ही तमाम तरह की हलचल मची हुई है। उनके आने से क्या होगा, क्या नहीं होगा, कई सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच गंभीर ने बीसीसीआई के सामने एक नई मांग रख दी है।

01 / 07
Share

भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने काफी इंतजार कराने के बाद आखिरकार ये आधिकारिक ऐलान कर दिया है कि टीम इंडिया के नए हेड कोच पूर्व ओपनर गौतम गंभीर होंगे। जब से उनकी नियुक्ति को लेकर चर्चाएं शुरू हुई है, उनके पक्ष और विपक्ष में बात करने वालों के बीच होड़ लग गई है। सिर्फ क्रिकेट फैंस ही नहीं बल्कि कई पूर्व क्रिकेट दिग्गजों ने भी गंभीर के भारतीय कोच बनने पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ दिन पहले गंभीर के पूर्व साथी आकाश चोपड़ा ने तो एक इंटरव्यू में गंभीर को कोच के रूप में देखते हुए कुछ ऐसी बातें कही थीं जो शायद गौतम गंभीर को पसंद ना आए। वहीं कई खबरें आती रही हैं कि गंभीर ने कोच बनने से पहले ही बोर्ड के सामने तमाम शर्तें रखी थीं। अब ताजा खबर है कि उन्होंने एक और बड़ी मांग की है।

02 / 07
Share

गंभीर की नई मांग

क्रिकबज की एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर ने सपोर्टिंग स्टाफ में एक खास व्यक्ति को शामिल करने की मांग कर डाली है। ये व्यक्ति भारत से नहीं है और ना ही किसी बड़ी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहा है।

03 / 07
Share

इनको शामिल करना चाहते हैं गंभीर

दरअसल गौतम गंभीर की नई मांग है कि वो अपने सपोर्ट स्टाफ में नीदरलैंड के पूर्व क्रिकेटर रियान टेन डशाटे को शामिल करना चाहते हैं। गंभीर और रियान का पुराना नाता भी रहा है।

04 / 07
Share

आईपीएल में साथ काम किया

गौतम गंभीर और नीदरलैंड के रेयान टेन डशाटे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साथ काम कर चुके हैं। आपको बता दें कि रियान केकेआर फ्रेंचाइजी की सहायक कंपनियों व अलग-अलग टी20 लीग टीमों में कई पदों पर काबिज हैं।

05 / 07
Share

प्रमुख सहयोगी

टीम इंडिया के नए कोच गौतम गंभीर ने पहले ही साफ कर दिया था कि टीम मैनेजमेंट चुनने का पूरा फैसला वो खुद लेंगे। इसीलिए उन्होंने शुरुआत में ही रियान टेन डशाटे के नाम की मांग कर दी है। गंभीर उनको अपना प्रमुख सहयोगी बनाना चाहते हैं।

06 / 07
Share

सब बोर्ड के हाथ में है

अगर इस बात में हकीकत है कि गौतम गंभीर ने रियान टेन डशाटे को अपने टीम प्रबंधन में शामिल करने की मांग की है, तो उन्हें एक और चुनौती का सामना करना पड़ सकता है और वो है बीसीसीआई। क्योंकि अंतिम फैसला बीसीसीआई ही लेगी।

07 / 07
Share

श्रीलंका दौरे से शुरुआत

टीम इंडिया 27 जुलाई से श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी। यही वो दौरा होगा जब गौतम गंभीर पहली बार मुख्य कोच पद को संभालेंगे। इस दौरे की वनडे सीरीज में कुछ सीनियर खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, ऐसे में हार्दिक पांड्या टी20 टीम के नए कप्तान हो सकते हैं जबकि वनडे टीम की अगुवाई केएल राहुल करते नजर आ सकते हैं।