राहुल या पंत चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, कोच गंभीर ने कर दिया साफ

KL Rahul vs Rishabh Pant: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का विकेटकीपर कौन होगा। इस बात की चर्चा सबसे ज्यादा है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को खेलने का मौका मिला था। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच ने बताया कौन चैंपियंस ट्रॉफी में विकेटकीपिंग करेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का विकेटकीपर कौन
01 / 08

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का विकेटकीपर कौन

वनडे क्रिकेट में भारत का परमानेंट विकेटकीपर कौन होगा। इसी सवाल के जवाब में इंग्लैंड सीरीज निकल गया। अब भी फैंस के सामने यह सवाल बना हुआ है कि आखिर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के विकेटकीपर कौन होंगे राहुल या फिर ऋषभ पंत। टीम इंडिया के हेड कोच ने साफ कर दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में दोनों विकेटकीपर
02 / 08

चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में दोनों विकेटकीपर

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का जो स्क्वॉड जारी किया गया है उसमें केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों का नाम है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में दोनों में से किसी एक को ही खेलने का मौका मिलेगा। किसे प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा और कौन बाहर रहेगा?

कोच गौतम गंभीर ने बताई अपनी पसंद
03 / 08

कोच गौतम गंभीर ने बताई अपनी पसंद

भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साफ कर दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी में केएल राहुल टीम की पहली पसंद के विकेटकीपर होंगे।

केएल राहुल गंभीर की पहली पसंद
04 / 08

केएल राहुल, गंभीर की पहली पसंद

मैच के बाद गौतम गंभीर ने केएल राहुल का नाम लिया और कहा 'राहुल अभी हमारा नंबर एक विकेटकीपर है और अभी मैं इतना ही कह सकता हूं। ऋषभ पंत को मौका मिलेगा लेकिन अभी राहुल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हम दो विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ नहीं खेल सकते।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल का प्रदर्शन
05 / 08

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में राहुल का प्रदर्शन

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज में राहुल ने 3 मैच में 17.33 की औसत से 52 रन बनाए। उन्हें पहले दो मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा गया जिसमें वह सहज नजर नहीं आ रहे थे। तीसरे मैच में वह अपने पसंदीदा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने 29 गेंद पर 40 रन की उपयोगी पारी खेली।

इंग्लैंड के खिलाफ पंत को नहीं मिला था मौका
06 / 08

इंग्लैंड के खिलाफ पंत को नहीं मिला था मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पंत टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वनडे सीरीज में पंत थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। वह इकलौते खिलाड़ी थे जिन्हें इस सीरीज में आजमाया नहीं गया।

5वें नंबर पर सबसे फिट केएल राहुल
07 / 08

5वें नंबर पर सबसे फिट केएल राहुल

नंबर 5 की बात करें तो केएल राहुल सबसे अच्छे विकल्प हैं। राहुल ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए इस मैच से पहले तक 57.22 की औसत से सर्वाधिक 1259 रन बनाए हैं।

पंत ने आखिरी वनडे अगस्त 2024 में खेला था
08 / 08

पंत ने आखिरी वनडे अगस्त 2024 में खेला था

ऋषभ पंत ने अपना आखिरी वनडे साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में खेला था। उस मुकाबले में उन्होंने 6 रन बनाए थे। इस सीरीज में ही 3 में से 2 मैच में राहुल को और केवल एक मैच में पंत को मौका मिला था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited