गंभीर ने ऑलटाइम प्लेइंग XI में खुद को चुना, दिग्गज बाहर

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऑलटाइम इंडिया प्लेइंग इलेवन चुनी है। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट के सभी बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन मजे की बात यह है कि इसमें टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम नहीं है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी है।

गौतम गंभीर के प्लेइंग इलेवन में रोहित नहीं
01 / 12

गौतम गंभीर के प्लेइंग इलेवन में रोहित नहीं

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के सर्वकालिक प्लेइंग इलेवन की सूची में रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है। मजे की बात यह है कि उन्होंने इस लिस्ट में खुद को जगह दी है, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप विनिंग कप्तान को शामिल नहीं किया।

एमएस धोनी
02 / 12

एमएस धोनी

एमएस धोनी एकमात्र कप्तान हैं जो आईसीसी की तीन ट्रॉफी जीत पाए हैं। उन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

वीरेंद्र सहवाग
03 / 12

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए 18,641 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने टेस्ट में 23 और वनडे में 15 शतक लगाए हैं।

सचिन तेंदुलकर
04 / 12

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। सर्वाधिक रन बनाने की बात हो तो टेस्ट हो या वनडे दोनों में यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर के नाम है।

गौतम गंभीर
05 / 12

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर टी20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 फाइनल में भारत की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

राहुल द्रविड़
06 / 12

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 24,208 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए हैं।

युवराज सिंह
07 / 12

युवराज सिंह

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह 2011 वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

अनिल कुंबले
08 / 12

अनिल कुंबले

अनिल कुंबले की पहचान भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर होती है। टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाज कुंबले ही हैं। वह भारत की ओर से 619 विकेट ले चुके हैं।

रविचंद्रन अश्विन
09 / 12

रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए 744 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं।

इरफान पठान
10 / 12

इरफान पठान

इरफान पठान भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर में से एक हैं। पठान 291 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके हैं।

विराट कोहली
11 / 12

विराट कोहली

वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक के मामले में सचिन से आगे निकल चुके हैं। अब उनके सामने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा करने की बड़ी चुनौती है।

जहीर खान
12 / 12

जहीर खान

जहीर खान ने भारत के लिए कुल 610 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited